(When and Who Invented the Train)ट्रेन का आविष्कार कब और किसने किया था।

वर्तमान समय में ट्रेन(Train) का फायदा

वर्तमान समय में ट्रेन(Train) का सफर कभी न कभी सभी लोग किए होंगे क्योंकि ट्रेन में सफर करना बहुत ही फायदेमंद है इससे पैसा के साथ-साथ टाइम का भी बचत होता है ट्रेन आज दुनिया के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट साधन में गिना जाता है क्योंकि ट्रेन से एक से दूसरे स्थान आसानी से जाया जा सकता है साथ ही साथ इसमें सभी प्रकार की फैसिलिटी भी प्रोवाइड की गई है वैसे तो अभी डिजिटल दुनिया में ट्रेन का काफी ज्यादा विकास हो चुका है आपने कभी यह सोचा है कि आखिर ट्रेन(Train) का आविष्कार किसने किया था क्योंकि ट्रेन में तो सभी लोग सफर करते हैं।

लेकिन ट्रेन(Train) को खोजने वाले लोगों के बारे में सभी लोगों को जानकारी नहीं रहती है आज का यह आर्टिकल ट्रेन से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी के बारे में समझने वाले हैं अगर आप ट्रेन से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ सकते हैं जानकारी के लिए बता दूं कि ट्रेन से प्रत्येक दिन करोड़ों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान सफर करते हैं पर आज के रेलवे नेटवर्क और पुराने रेलवे में बहुत फर्क आ गया है क्योंकि पुराने रेलवे में इतनी ज्यादा सुविधाएं नहीं थी जो कि वर्तमान में है।

वर्तमान समय में ट्रेन में सभी प्रकार की सुविधाएं मिलती है साथ ही साथ इससे कम समय में ज्यादा सफर किया जा सकता है जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा आपने बुलेट ट्रेन का नाम जरूर सुना होगा जो भारत में आने वाली है जिसकी बनने की शुरुआत भी हो चुकी है वैसे तो आपको पता ही होगा भारत में ट्रेनों का शुरुआत अंग्रेजो के द्वारा किया गया था अब चलिए समझते हैं ट्रेन का आविष्कार किसने किया और कब किया था।

ट्रेन(Train) का आविष्कार किसने किया

दरअसल आपको बता दूं कि रिचर्ड ट्रेविथिक ने पहली बार ट्रेन का आविष्कार किया था जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि उन्होंने 21 फरवरी 1804 में पाला भाप से चलने वाला इंजन बनाया था हालांकि कुछ कारणों की वजह से इनका आविष्कार ज्यादा सफल नहीं हो पाया लेकिन इनके प्रयास से दूसरे लोगों को ट्रेन बनाने की प्रेरणा मिली थी जानकारी के लिए बता दूं कि रिचर्ड ट्रेविथिक United Kingdom के रहने वाले एक पेशावर इंजीनियर थे इसके बाद कई इंजीनियर लोगों ने ट्रेन बनाने को लेकर प्रयोग किया।

विश्व की पहली सफल रेल 27 दिसंबर 1825 को जॉर्ज स्टीफनसन द्वारा बनाई गई थी जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि जॉर्ज स्टीफनसन पेशे से एक ब्रिटिश इंजीनियर थे इन्होंने अपने पहली ट्रेन का नाम लोकोमोशन रखा था। इनके द्वारा बनाए गए ट्रेन की रफ्तार 24 किलोमीटर प्रति घंटा थी जिसमें 450 यात्रियों ने इंग्लैंड के डार्लिंगटन और स्टॉक टन के बीच यात्रा की थी जिसके बाद स्टीफनसन ने अपनी कंपनी का विकास करके कई देशों में ट्रेन का सप्लाई किया आज के समय में 500 किलोमीटर प्रति घंटा चलने वाली बुलेट ट्रेन का भी विश्व में देशों में आ चुकी है।

Read More

बुलेट ट्रेन(Train) का आविष्कार किसने किया

दरअसल आपको बता दूं कि बुलेट ट्रेन का आविष्कार जापान के चीफ इंजीनियर हाइड्रो सीमा ने सन 1964 में किया था जानकारी के लिए बता दूं कि हाइड्रो सीमा ने प्लेन की तरह उड़ने वाले ट्रेन बनाने का सपना देखा करते थे जिसको उन्होंने साकार भी कर दिया इस ट्रेन का असली नाम सिंह का सीन है लेकिन यह देखने में और स्पीड में बुलेट की तरह है इसलिए इसका नाम बुलेट ट्रेन पर गया

भारत में ट्रेन(Train) का इतिहास

दरअसल आपको बता दूं कि भारत में सबसे पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चली थी जानकारी के लिए बता दूं कि इस ट्रेन को अंग्रेजों द्वारा चलाया गया था उसमें 400 लोग सफर किए थे और उस समय उसका किराया ₹2 था इस तरह देखा जाए तो इंडिया में भी रेल का काफी पुराना इतिहास है।

लेकिन इतना पुराना इतिहास होने के बावजूद भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण आजादी के बाद साल 1951 में हुआ था जानकारी के लिए बता दूं कि वर्तमान समय में भारतीय रेल नेटवर्क इतना बड़ा हो गया है जिसकी गन्ना भी नहीं किया जा सकता है भारतीय रेल की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी रेल नेटवर्क में होती है जो कि भारत के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है।

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन(Train)

  • BHP Billiton Iron Ore Train (Australia )
  • Double Stack Container Trains (Canada)
  • RDP Trains (South Africa)
  • AAR Standard S-400 (USA)
  • Carajas Railway Freight Trains (Brazil)
  • Daqin Railway Coal Train (China)
  • Mauritania Railway Iron Ore Trains (Mauritania)
  • Rio Tinto Railway Services (Australia)
  • Maruti Freight Train (India)
  • The Ghan (Australia)
दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन(Train)
  • Shanghai Maglev, 267.8 Mph (China)
  • Harmony CRH 380A, 236.12 Mph (China)
  • AGV Italo, 223.6 Mph (Italy)
  • Siemens Velaro E/AVS 103, 217.4 Mph (Spain)
  • Talgo 350, 217.4 Mph (Spain)
  • E5 Series Shinkansen Hayabusa, 198.8 Mph (Japan)
  • Alstom Euroduplex, 198.8 Mph (France)
  • SNCF TGV Duplex, 198.8 Mph (France)
  • ETR 500 Frecciarossa Train, 186.4 Mph (Italy)
  • THSR 700T, 186.4 Mph (Taiwan)

तो अब आप जान ही गए होंगे की ट्रेन(Train) का आविष्कार किसने किया था 21 फरवरी 1804 में पहला भाग इंजन रिचर्ड ट्रेविथिक के द्वारा बनाया गया था साल 1804 में जब रेल का आविष्कार हुआ तब से लेकर आज तक ट्रेन की तलाश में बहुत ज्यादा बदलाव हो चुका है जानकारी के लिए बता दूं कि सबसे पहले 24 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चलने वाली ट्रेन का आविष्कार हुआ था उसके बाद अभी वर्तमान समय में 300 से 500 किलोमीटर प्रति घंटा चलने वाली ट्रेन तक का भी अविष्कार हो चुका है।

जी हां भारत में बुलेट ट्रेन(Train) का भी घोषणा कर दिया गया है जिसको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस काम के शुरुआत को आगे बढ़ाने में अपना काफी ज्यादा हम भूमिका निभाए हैं अब भारत में भी बुलेट ट्रेन से लोग यात्रा कर पाएंगे उम्मीद है कि आज का यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने ट्रेन के इतिहास से जूरी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लिए है।

Train का अविष्कार किसने और कब किया था? से सम्बंधित FAQ

ट्रेन का आविष्कार कब और किसने किया था?

21 फरवरी 1804 को रिचर्ड ट्रेविथिक ने पहली बार ट्रेन का आविष्कार किया था

Read Also 

1 thought on “(When and Who Invented the Train)ट्रेन का आविष्कार कब और किसने किया था।”

Leave a Comment