(How to Put Your Address on Google Map)गूगल मैप पर अपना पता कैसे डालें

गूगल मैप(Google Map) पर अपनी लोकेशन कैसे डाले

वर्तमान समय में गूगल मैप(Google Map) लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि आज के आर्टिकल में हम गूगल मैप(Google Map) से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे साथ ही साथ यह भी समझेंगे कि अपनी लोकेशन को गूगल मैप पर कैसे डालें जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल मैप किसी भी जगह पर पहुंचने का सबसे आसान माध्यम बन चुका है क्योंकि पहले के जमाने में लोगों को रास्ते का पता नहीं होता था तो भटकते हुए और लोगों से पूछते पूछते एक जगह से दूसरी जगह जाया करते थे।

लेकिन गूगल मैप(Google Map) लोगों की समस्या को दूर कर दिया है आज किस आर्टिकल में हम गूगल मैप से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे अगर आप भी अपना लोकेशन गूगल मैप पर ऐड करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आप गूगल मैप पर अपने घर या दुकान का फोटो के साथ लोकेशन को डाल सकते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति आपके दुकान पर आसानी से आ जा सकता है।

अगर आप नए बिजनेस शुरू किए हैं तो आपको गूगल मैप(Google Map) पर अपना घर या दुकान का लोकेशन जरूर ऐड करना चाहिए क्योंकि इससे आपके बिजनेस यानी की दुकान का भी प्रचार हो जाएगा अब सवाल उठता है कि गूगल मैप पर अपने पिता को ऐड कैसे किया जाए तो चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं गूगल मैप में पता ऐड करने के सभी तरीकों के बारे में।

गूगल मैप(Google Map) क्या है?

दरअसल आपको बता दूं कि गूगल में आप एक प्रकार का एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसके 3 लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में मदद मिलती है इस ऐप में सभी प्रकार के लोकेशन मौजूद है जहां पर लोग आसानी से जा सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि गूगल मैप के द्वारा ही डिजाइन किया गया है जो कि एक बहुत ही बेहतरीन फैसिलिटी के साथ लोगों को मदद करती है।

इस ऐप में आप पता ढूंढने के साथ-साथ अपना घर या दुकान का पता भी डाल सकते हैं जिसके शुरु अगर कोई चाहे तो आपके दुकान पर गूगल मैप के द्वारा भी आ सकता है जोकि गूगल मैप के द्वारा एक बहुत ही बेहतरीन फैसिलिटी में से एक है। साथ ही साथ ये ऐप प्ले स्टोर पर भी मौजूद हैं अब चलिए समझते हैं गूगल मैप को डाउनलोड कैसे किया जाए और इसमें अपना पता कैसे ऐड किया जाए

Read More

गूगल मैप(Google Map) डाउनलोड कैसे करें

दरअसल आपको बता दूं कि गूगल मैप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है वैसे तो गूगल मैप सभी एंड्राइड फोन में मौजूद रहता है अगर आपके फोन में नहीं है तो आप इस स्टेप को फॉलो करके गूगल मैप डाउनलोड कर सकते हैं गूगल मैप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें प्ले स्टोर ओपन करने के बाद ऊपर की ओर सर्च बारे में टाइप करें गूगल मैप सर्च करते हैं।

आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें इंस्टॉल वाला बटन मिलेगा इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके फोन में गूगल मैप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा इस आसान सी प्रोसेस के साथ आप गूगल मैप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें अपना पता ऐड कर सकते हैं पता ऐड करने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़ें जिसमें आप आसानी से अपना पता ऐड कर सकते हैं।

गूगल मैप(Google Map) पर अपना पता कैसे डालें

दरअसल आपको बता दूं कि गूगल मैप(Google Map) पर अपना पता ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको संस्थान पर जाना होगा जिस स्थान का आप लोकेशन गूगल मैप पर डालना चाहते हैं इस प्रोसेस को आप उसी स्थान पर बैठकर पूरा करें जहां पर का लोकेशन ऑफ गूगल मैप पर डालना चाहते हैं अब नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके गूगल मैप में अपना एड्रेस डाल सकते हैं

  • सबसे पहले अपने फोन का डाटा और लोकेशन को ओपन कर लीजिए
  • उसके बाद अपने मोबाइल में गूगल मैप का एप्लीकेशन को ओपन कीजिए
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद ऊपर की ओर तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करें
  • मेनू ऑप्शन में सबसे नीचे जाइए और सेटेलाइट सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद नीचे एडमिशन प्लेस का विवरण मिलेगा अपनी लोकेशन ऐड करने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक कीजिए
  • अब आप गूगल मैप पर अपना पता डालने के लिए तैयार है आपको तीन सिंपल चीजें भरना है नेम, एड्रेस एंड कैटिगरी चलिए बताते हैं कैसे भरना पहले नेम ऑप्शन में उस जगह का नाम लिखिए जिसे ऐड करना चाहते हैं।
  • अपना एड्रेस डाल लेने के बाद अब आप अपना लोकेशन ऐड करना जरूरी है तभी आपके द्वारा दिए गए एड्रेस गूगल मैप पर दिखेगा उसके लिए मार्ग लोकेशन ऑन मैप पर टैप करें
  • इससे आपका करंट लोकेशन गूगल मैप पर आ जाएगा इसलिए आपको शुरू में लोकेशन ऑन कराया गया था
  • सभी एड्रेस भर देने के बाद लोकेशन सबमिट करने के लिए ऊपर नेक्स्ट ऑप्शन पर टैप करें।

इस प्रोसेस के साथ आप अपने पता को गूगल मैप(Google Map) एप पर आसानी से ऐड कर सकते हैं अब गूगल मैप के द्वारा आपके एड्रेस डिटेल को रिव्यू करके अप्रूव किया जाएगा,अपूर्व होने के बाद यह गूगल मैप में शो होना शुरू हो जाएगा जल्दी शुरू करने के लिए आप अपने एड्रेस को दोस्तों या अन्य रिश्तेदारों को सर्च करने के लिए कह सकते हैं जिससे कि आसानी से आपका पता गूगल मैप पर दिखने लगेगा।

गूगल मैप(Google Map) में अपने पता का स्टेटस कैसे चेक करें

दरअसल आपको बता दूं कि आपके द्वारा दिए गए डिटेल को रिव्यू करने के बाद गूगल मैप पर अप्रूव कर दिया जाएगा जिसके बाद आपका एड्रेस गूगल मैप पर शो होना शुरू हो जाएगा अगर आप अपने स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके आसानी से गूगल मैप में अपने पता का स्टेटस चेक कर सकते हैं

  • गूगल मैप में अपने पता का स्थिति जानने के लिए गूगल मैप ओपन करें और मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • यहां योर कंट्रीब्यूशन का ऑप्शन मिलेगा इससे सिलेक्ट करें
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलकर आएगा जिसमें आपके द्वारा गूगल मैप पर ऐड किया गया डिटेल अप्रूव हुआ है या डिश अप्रूव हुआ है उसका स्टेटस देख सकते हैं।

Read Also 

1 thought on “(How to Put Your Address on Google Map)गूगल मैप पर अपना पता कैसे डालें”

Leave a Comment