(When and Who Invented the Tractor)ट्रैक्टर का आविष्कार कब और किसने किया था

ट्रैक्टर(Tractor) का आविष्कार कैसे हुआ

वर्तमान समय में ट्रैक्टर(Tractor) हमारे लिए काफी उपयोगी है जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि खेती करने के लिए हमें ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है अगर ट्रैक्टर ना होता तो हम लोग इतनी जल्दी अनाज को उत्पन्न नहीं कर पाते जी हां ट्रैक्टर सबसे ज्यादा मेहनती वाला उपकरण है जो कि खेती करने में सहायक होता है ट्रैक्टर एक इंजीनियरिंग वाहन है जिसे खास तौर पर कृषि के लिए बनाया गया है।

जानकारी के लिए बता दूं कि ट्रैक्टर शक्ति और विश्वसनीयता के साथ कई कार्यों क पूरा करने में सक्षम है वह हर किसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं क्योंकि किसानों के लिए ट्रैक्टर काफी फायदेमंद है क्योंकि इसके थ्रू वह खेतों में खनन बहुत जल्दी कर लेते हैं उसके बाद तेजी से अपने फसल के विकास की ओर बढ़ते हैं क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रैक्टर का आविष्कार कैसे हुआ होगा और इसको किसने बनाया होगा आज के यहां पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप ट्रैक्टर(Tractor) से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पर है इसमें आपको ट्रैक्टर से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रोवाइड की जाएगी साथ ही साथ ट्रैक्टर को क्यों अविष्कार किया गया किस तरह इसकी जरूरत है और किसने और कब ट्रैक्टर का आविष्कार किया इससे जुड़ी सभी प्रकार के सवालों का जवाब आज के इस लेख में हम समझने वाले हैं चलिए बिना समय जाया किए समझते हैं ट्रैक्टर का आविष्कार आखिर हुआ क्यों और किसने किया।

पहला पोर्टेबल इंजन ट्रैक्टर(Tractor) का आविष्कार

दरअसल आपको बता दूं कि 19वीं सदी की शुरुआत में सबसे पहले संचालित कृषि उपकरण स्टीम पोर्टेबल इंजन थे उस समय किसान एक लचीली बेल्ट की मदद से फसल को कटाई करते थे कृषि उपयोग के लिए पहला सेमी पोर्टेबल इंजन तैयार किया गया जिसे 1812 में वर्ण इंजन के रूप में जाना जाता था और इसका उपयोग मक्का के कटाई के लिए ज्यादातर किया जाता था।

1893 में बोस्टन लिंकनशायर ने विलियम टक्सफोर्ड द्वारा किया गया था जिन्होंने होरिजेंटल स्मोकिंग ट्यूब के साथ लोकोमोटिव शैली के बॉयलर के अस्पताल निर्मित इंजन का निर्माण शुरू किया था जानकारी के लिए बता दूं कि इसमें ड्राइवर को संचालित होने वाले उपकरण में स्थानांतरित करने के लिए एक कठोर चमड़े की बेल्ट का उपयोग किया गया था।

Read Also 

ट्रैक्टर(Tractor) का इस्तेमाल

दरअसल आपको बता दूं कि पहले के समय में जानवरों की सहायता से किसान कृषि क्षेत्र के काम कराए करते थे जिसमें काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता था अब इसी समस्या को ट्रैक्टर ने दूर कर दिया है जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि ट्रेक्टर का इस्तेमाल किसानों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है क्योंकि इससे आसानी से किसान अपने कामों को पूरा कर लेते हैं।

बहुत जल्दी जमीन को जोड़कर तैयार कर बीज डालना पौधा लगाना फसल लगाना और फसल काटना इत्यादि सभी काम बहुत ही जल्दी हो जाता है किसानों के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित हुआ है जानकारी के लिए बता दूं कि ट्रैक्टर एक शक्तिशाली और मेहनती यंत्र है इसके अलावा ट्रैक्टर को काफी चीजों में इस्तेमाल किया जाता है।

पहला ट्रैक्टर(Tractor) कब बना था

दरअसल आपको बता दूं कि हमने यह तो समझ लिया कि ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर किसान काफी जल्दी से फसल को तैयार कर लेते हैं लेकिन अब सवाल उठता है कि ट्रैक्टर बनाने का आइडिया आया कहां से और सबसे पहला ट्रैक्टर कब बनाया गया था तो जानकारी के लिए बता दूं कि 19वीं शताब्दी के आरंभ में सबसे पहले शक्ति चालित कृषि उपकरण आया था जिनके पहियों पर एक भाप का इंजन हुआ करता था इस उपकरण को बेल्ट की सहायता से कृषि कार्य में उपयोग किया जाता था।

जानकारी के लिए बता दूं कि सबसे पहले 1812 में रिचर्ड ट्रेविथिक ने भाप इंजन का आविष्कार किया था उसके बाद 1903 में दो अमेरिकी चार्ल्स डब्ल्यू हर्ट और एच पार ने दो सिलेंडर वाले ईंधन से चलने वाला इंजन का उपयोग करते हुए एक सफलतापूर्वक ट्रैक्टर बनाया था उसके बाद तकनीकी विकास के कारण अब कई सारे ट्रैक्टर बनाया जाने लगा है। जानकारी के लिए बता दूं कि 1916 से 1922 के बीच लगभग 100 से अधिक ऐसी कंपनियां है जो कृषि ट्रैक्टर का उत्पाद कर रही थी।

पहला डीजल युक्त ट्रैक्टर(Tractor) कौन था

दरअसल आपको बता दूं कि 1837 में जॉन डीयर ने पहला स्टील हल बनाया जहां उन्होंने 1927 तक पहले ट्रैक्टर और स्टील के हाल संयोजक तैयार किए जानकारी के लिए बता दूं कि जॉन डियर ने उत्पादकता बढ़ाने और खेतों को 3 पंक्तियों में जोड़ने के लिए इस ट्रैक्टर का निर्माण किया था जो कि किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित भी हुआ था।

इसी के साथ 1930 ट्रैक्टरों में स्टील के पहिए होते थे बाद में रबड़ के पहिए लगा दिए गए जानकारी के लिए बता दूं कि जॉन डियर ट्रैक्टर के मॉडल को पेश किया गया था जिसकी शक्ति 40 हॉर्स पावर से भी अधिक थी यह पहला डीजल ट्रैक्टर भी था इसी के साथ जॉन डियर ने किसानों के लिए पेशकश करने वाले पहले निर्माता बन गए जॉन डीयर किसानों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है।

भारत का पहला ट्रैक्टर(Tractor)

दरअसल आपको बता दूं कि 1949 में गब्बर के साथ तकनीकी सहयोग में भारत में ईश्वर गुड अर्थ की स्थापना की गई थी जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि जर्मनी की Eicher Company ने भारत में लगभग 1500 ट्रैक्टरों का आयात और बिक्री किया था, 24 अप्रैल 1959 को Eicher अपने फरीदाबाद कारखाने से पाला स्थानीय रूप से इकट्ठे ट्रैक्टर के साथ आया और 1965 से 1974 की अवधि में भारत में पहला पूरी तरह से निर्मित ट्रैक्टर बन गया।

दिसंबर 1987 में Eicher Tractors सार्वजनिक हो गए और जून 2005 में Eicher Motors Limited ने Eicher Tractors & Engines को TAFE की एक सहायक कंपनी TAFE Motors & Tractors Limited को बेच दिया। इसके बाद तो भारत ने खुद से ट्रैक्टर बनाने शुरू कर दिए थे.साल 1972 में भारत की HMT कंपनी ने Tractor बनाने का काम शुरू कर दिया था.आज के समय भारत सबसे ज्यादा tractor बनाने में और बचेने सबसे आगे है।

Read More

1 thought on “(When and Who Invented the Tractor)ट्रैक्टर का आविष्कार कब और किसने किया था”

Leave a Comment