मित्र को पत्र | Mitra ko Patra Udaharno ke Saath in Hindi
मित्र को पत्र:- इस आर्टिकल में हमने अपने मित्र को पत्र कैसे लिखे इसके बारे में जानकारी दी है| हमने हर विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों की मदद के लिए उदहारण के तोर पर मित्र को पत्र लिखे है| पत्र लिखना हर परीक्षा में पूछा जाता हैं| जिसकी वजह से कई छात्र नहीं लिख पाते है और कोई लिखता भी है तो गलत तरीके से लिख देते है| इसलिए हमने इस आर्टिकल में मित्र को पत्र का फॉर्मेट भी बताया है| इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े|
Mitra ko Patra Udaharno ke Saath | मित्र को पत्र
हमने पिछले आर्टिकल में औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लेखन के बारे में पढ़ा था उसमे यह सब बताया गया की औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र कैसे लिखते है| इन विषय के बारे में अगर और जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए लिंक पर जाए|
मित्र को पत्र फॉर्मेट
पता ___
दिनांक___
सम्बोधन ______ __
परिचय___ ______
गद्यांश (मुख्य विषय)___ ______ ____ ___
अंत में ____
तुम्हारा सबसे अच्छा मित्र
(तुम्हारा नाम)
मित्र को पत्र कैसे लिखे उदाहरण
कविता कुमारी
अलीपुर,
दिनांक- 5-01-2023
प्रिय मित्र,
सप्रेम नमस्ते
मेरी प्रिय सहेली में यहाँ स्वस्थ और खुश हूँ, में आशा करती हूँ की तुम भी वहा पर स्वस्थ और खुश होगी| में माफ़ी चाहूंगी क्यूंकि मैंने इतने दीनो से तुम्हे पत्र नहीं लिखे, में कुछ दीनो से थोड़ा व्यस्त थी| इसलिए अब थोड़ा विराम लिया तो तुम्हे पत्र लिखने का मन हुआ| तुमसे बात करके अपने सारी बाते तुमसे बांटकर मन हल्का सा महसूस होता है| तुमसे करने को मेरे पास बहुत सी बाते है| इसलिए चाह रही थी की हम दोनों कही घूमने चले, थोड़े दिन हम साथ-साथ रहेंगे तो समय बीता पाएंगे एक दूसरे के साथ |
एक लम्बे समय बाद मिलना होगा बताओ तुम तुम्हारा क्या कहना है ! चले कही घूमने| तुम्हे याद है की हम आखिरी बार कब घूमने गए है, शयद शिमला कितना समय हो गया उस बात को भी| उसके बाद हम नहीं मिले और बीच में तो बात चित भी कम हो गयी थी| इसलिए चाहती हूँ की हम दोनों कही घूमने जाए, तुम बताओ साथ चलोगे|
मेरा मन राजस्थान जैसलमेर जाने का है, सुना है बहुत सुन्दर जगह है| तो तीन दिन के लिए हम दोनों वही चलते है| इसलिए तुम मुझे बताओ तो ट्रैन की टिकट बुक करलु| इसलिए तुम योजना बनाओ और बताओ| में तुम्हारे उत्तर का इंतज़ार करूंगी|
तुम्हारी प्रिय मित्र,
सुमन
मित्र को पत्र उदाहरण 2
रमेश
आनंद पुर,
दिनांक- 25-01-2023
प्रिय मित्र,
सप्रेम नमस्ते
में आशा करता हूँ की तुम्हारे वहा सब कुशल मंगल हो, में भी यहाँ स्वस्थ हूँ| में तुम्हे यह बताना चाहता था की कुछ समय पहले तुम्हारे माता-पिता जयपुर घूमने आये थे| तो वह मुझसे भी मिले थे मेरे घर ही रुके थे, उस समय उन्होंने मुझे बताया की रमेश बुरी सांगत में पड़ गया है| सिगरेट, शराब पीने लगा है अपनी पढ़ाई छोड़कर, और हमारी बात भी नहीं मानता है|
ऐसे क्यों होगये रमेश तुम, पहले जब हम मिले थे तुम्हारे अंदर मैंने पढ़ने की लगन देखि थी| लकिन अचानक से यह कैसे हुआ, तुम अच्छे से जानते हो की इन सब चीजों से शरीर का स्वस्थ खराब होता है| और अभी तुम्हारी उम्र ही किया है यह सब करने की अपने आप पर ध्यान दो|
सिगरेट और शराब पीने से कैंसर हो सकता है तुम्हे बहुत बीमार पढ़ सकते हो| यह सब करने से पहले अपने माता-पिता के बारे में सोचो उनका किया होगा अगर तुम्हे कुछ होगया तो, तुम ही तो हो अकेले उनका ध्यान रखने के लिए| उन्हें बहुत बुरा लगता होगा|
इसलिए में यही कहना चाहता हूँ की तुम यह बुरी सांगत को छोड़ दो, अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाओ| वही काम आएगी, यह शराब सिगरेट नहीं आएगी| जो सपना तुमने सोचा था पुलिस बनने का उस सपने को पूरा करो| यह सब चीजे बेकार है अपने माता-पिता का ध्यान रखो| और इस पत्र का उत्तर चाहिए मुझे में इंतज़ार करूंगा|
तुम्हारा प्रिय मित्र,
अमन
मित्र को पत्र उदाहरण 3
राजीव
जोधपुर, राजस्थान
दिनांक- 25-01-2023
प्रिय मित्र,
सप्रेम नमस्ते
में जानती हूँ की तुम स्वस्थ और खुश होंगे, में भी यहाँ स्वस्थ हूँ, राजीव मुझे यह सुनकर बहुत ख़ुशी हुई है की तुम्हारा सिलेक्शन हो गया है फौज में| मुझे जब यह बात पता चली में बहुत खुश होगयी थी, में जानती हूँ एक फौजी बनना देश की रक्षा करना तुम्हारा बचपन से सपना रहा है|
और अब वो सपना तुम्हारा पूरा हो गया है, यह सुनकर मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हुए है| तुमने अपना सपना पूरा करने के लिए रात दिन परिश्रम किया है, इतनीं पढ़ाई करी अब उस परिश्रम का फल मिल गया मित्र| में चाहती हूँ की तुम अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले मुझसे मिल लो, बहुत समय हो गया है हम नहीं मिले है| इसलिए में तुमसे मिलना चाहती हूँ|
थोड़े दिन के लिए दिल्ली आजाओ में तुम्हे दिल्ली दिखाउंगी, यह बहुत सुन्दर जगह तुम्हे घूमकर बहुत अच्छा लगेगा| यहाँ हर कल्चर का खाना मिलता है, जैसा तुम खाना पसंद करो| मुझे पत्र के उत्तर का इंतज़ार रहेगा| और अब तुम हमारे देश की रक्षा करना, हमेशा खुश रहना | में आशा करती हूँ की हमारी दोस्ती ऐसे ही बानी रहे|
तुम्हारी प्रिय मित्र,
ख़ुशी
मित्र को पत्र उदाहरण 4
सुरेश
जोधपुर, राजस्थान
दिनांक- 25-01-2023
प्रिय मित्र,
सप्रेम नमस्ते
मैं ठीक हूं और ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। बहुत दिनों से तुमने पत्र नहीं लिखा है, इसलिए बहुत चिन्तित होकर तुम्हें यह पत्र लिखा है, जैसे ही तुम्हें यह पत्र मिले, मुझे अपना समाचार देना। भगवान करे आप स्वस्थ और खुश रहे।
मुझे लगता है कि अगले सप्ताह आपकी परीक्षा है, हो सकता है कि आप उसमें व्यस्त हों। उम्मीद है इस बार भी अच्छे नंबर लाएंगे। पढ़ाई में आपका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण वास्तव में मुझे प्रभावित करता है।
मैं अपने मन की एक बात आपसे साझा करना चाहता हूं। आपको एहसास होगा कि पिछले कुछ सालों से हम दोनों साथ में घूमने नहीं गए हैं, कितना अच्छा होता अगर हम परीक्षा के बाद साथ घूमने जाते। यदि आप मेरे विचार से सहमत हैं तो अवश्य बताएं। आपके सकारात्मक उत्तर की अपेक्षा है। अपने माता-पिता से मेरे पैर छूने को कहो। मुझे आशा है कि हम जल्द ही मिलेंगे।
आपका प्रिय मित्र,
प्रियंका
1 thought on “मित्र को पत्र | Letter to a friend in Hindi”