Anopcharik Patra Format in Hindi | अनौपचारिक पत्र स्वरूप और उदाहरण

Anopcharik Patra Format in Hindi 

Anopcharik Patra Format:- जैसा की आप जानते पिछले आर्टिकल में हमने यह बताया की औपचारिक पत्र किसे कहते है? और अब इस आर्टिकल में हम अनौपचारिक पत्र के बारे में जानेंगे की (Anopcharik Patra) अनौपचारिक पत्र किसे कहते है? इसके भेद और इसके उदाहरण| औपचारिक और (Anopcharik Patra) अनौपचारिक पत्र परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नो मे से एक है| इसलिए आपको बारे में जानकारी प्राप्त होनी चाहिए| इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े|

Anopcharik Patra Format in Hindi | अनौपचारिक पत्र स्वरूप और उदाहरण

 

Anopcharik Patra | अनौपचारिक पत्र किसे कहते है?

(Anopcharik Patra) अनौपचारिक पत्र का अर्थ यह होता है जो पत्र हम अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार वालो को लिखते है, किसी वजह के लिए जैसे शादी में बुलाना, जन्मदिवस पर बुलाना, परीक्षा में पास होने पर शुभकामनाएं देना आदि जैसी चीजों के लिए लिखे गए पत्र Anopcharik पत्र अनौपचारिक पत्र कहलाते है|

Read More:- Aupcharik Patra Format in Hindi जानिए कैसे लिखते है 

Anopcharik Patra | अनौपचारिक पत्र के भेद

जैसा की हमने ऊपर बताया की (Anopcharik Patra) अनौपचारिक पत्र किसे कहते है जैसे अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को बधाई, शुभकामनाये देने के लिए लिखा जाता है| अनौपचारिक पत्र के भी कई प्रकार है:-

  • किसी को बधाई देना
  • किसी को शुभकामनाएँ देना
  • अनुमति माँगना
  • खेद माँगना
  • किसी को सलाह देना आदि

Anopcharik Patra Format | अनौपचारिक पत्र स्वरूप

Anopcharik Patra format

पता – __ __ __ (जिसको पत्र लिख रहे है, स्कूल या कार्यालय का नाम और पता )
दिनांक – __ __ ____

अभिवादन

विषय:विवरण ________ __ _____ ______ ___
___ __ _____ _____ _____ ______________________
____ ___ ___ ___–
_____

लिखने वाले का नाम
हस्ताक्षर
_____________

  1. सबसे पहले ऊपर लेफ्ट साइड अपने घर का पता लिखे जहा आप रहते है|
  2. फिर तारिक लिखे जिस दीं आप पत्र लिखेंगे|
  3. उसके बाद अभिवादक लिखे जैसे प्रिय सखी, पिता श्री अगर उन्हें लिख रहे है तो|
  4. नीचे फिर अपना पूरा विवरण दर्ज करे, जो भी आप लिखना चाहते है|
  5. अंत में अपना नाम लिख कर हस्ताक्षर जरूर करे|

Anopcharik Patra | अनौपचारिक पत्र के उदाहरण

उदाहरण 1: खानपान से संबंधित बुरी आदत सुधार हेतु छोटी बहन को पत्र |

मकान नं. A 205 देहरादून,
पंचदीप अपार्टमेंट
दिनांक- 4-06-2022

प्रिय छोटी बहन अंजलि,

सप्रेम!
दिल्ली में यहाँ सब कुशल मंगल है, में भी ठीक हूँ और में आशा करता हूँ की वहा भी सब कुशल मंगल हो| मुझे यह पता चला है की तुम खाना ढंगसे नहीं खा रही हो, किसी के कहने पर भी बात नहीं मान रही हो| जंक फ़ूड यानी मेदा की तरफ तुम्हारा ध्यान ज़्यदा जा रहा है| अंजलि तुम्हे यह याद रहना चाहिए की स्वास्थ्य शरीर में ही स्वास्थ्य मष्तिस्क निवास करता है| शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम की जरूरत होती है|

लकिन तुम अगर ऐसे घर का खाना छोड़कर बहार का जंक फ़ूड खाओगी तो बीमार पढ़ सकती हो| बहार बाजार का जंक फ़ूड शरीर के लिए बेकार होता है| तुम्हे फ़ूड पोइशनिंग भी हो सकती है काफी बीमार पढ़ सकती हो| और माता पिता तुम्हारी इतनी फ़िक्र करते है, उनका कहना मानो और बहार का मेदा, मोमोस, मैक्रोनी आदि जैसी चीजे खाना बंद कर दो|

अपने शरीर को स्वास्थ्य बनाने के लिए तुम्हे हरी सब्जिया खानी चाहिए जैसे पालक, लोकि, और साथ ही दूध, जूस, दाल आदि खाया करो| जिसे तुम्हारे शरीर को कोई रोग नहीं लगेगा| में आशा करता हूँ की तुम अपने बड़े भाई की बात को मानो| और माता पिता का ध्यान रखना, साथ ही मेरी तरफ से उन्हें खूब सारा प्यार देना|

तुम्हारा भाई,
अदीप

उदाहरण 2: एक भारतीय त्यौहार का वर्णन करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने मित्र को पत्र लिखे| 

मकान नं. A 205
आनंद विहार, दिल्ली
दिनांक- 06-10-2022

प्रिय मित्र जोनस,

सप्रेम!
जोनुस में आपको यह बता दू की यहाँ भारत में सब कुशल मंगल है, में आशा करता हूँ कि वहा ऑस्ट्रेलिआ में भी सब कुशल मंगल हो| में तुम्हे कुछ बताना चाहता हूँ तुम तो अच्छे से जानते ही हो की भारत त्योहारों का देश है| यहाँ हर एक दीं कुछ न कुछ त्यौहार मनाया जाता है| यहाँ कई धर्मो के लोग रहते है जैसे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि और यह सब अपने-अपने धर्म के त्यौहार मनाते है बहुत ही धूम धाम से| में तुम्हे भारत के सबसे लोकप्रिय त्यौहार के बारे में बताता हूँ, जो हालि में आने वाला है, ”होली” का त्यौहार हिन्दुओ का सबसे लोकप्रिय त्यौहार है|

इस दिन सब लोग एक दूसरे के रंग लगाकर गले मिलते है| और कई जगहों पर तो यह त्यौहार फूलो से भी खेला जाता है| एक दूसरे पर गुलाल उड़ाकर डांस करके, बड़े ही धूम से मनाया जाता है| इस दीं घरो में गुजिया मिठाई बनती है, गरम गरम पकोड़े बनते है आदि बहुत कुछ| इस त्यौहार को बच्चो से लेके सभी उम्र तक लोग एन्जॉय करते है|

अंत: में आशा करता हूँ की तुम्हे भी इस त्यौहार में शामिल होना चाहिए, और साथ ही में इस त्यौहार के अवसर पर तुम्हारे लिए गुजिया मीठे भेज रहा हूँ| मेरी माता ने आपके लिए बनाया है| इसे जरूर खाये और मेरे पत्र का जवाब जरूर देना दोस्त|

तुम्हारा प्रिय मित्र,
विक्की

उदाहरण 3: अपने छोटे भाई को पत्र लिखे जो बुरी संगति में पड़के अपना समय बर्बाद कर रहा है|

पंचदीप हॉस्टल
शास्त्री नगर, पुणे
दिनांक- 11-10-2022

प्रिय छोटा भाई सुरेश,

सप्रेम!
में बता दू की यहाँ सब कुशल मंगल है, और में आशा करता हु की वहा भी सब कुशल मंगल हो| में तुम्हे यह बताना चाहता हु की कुछ समय पहले पिता जी ने एक चिट्टी भेजी थी जिसमे यह लिखा था की तुम अपनी पढ़ाई पर अब ध्यान नहीं देते और बुरी सांगत में पढ़ गए हो| यह सुनके मुझे बहुत दुःख हुआ और में काफी निराश रहा| जब में पिछली बार घर आया था तो तुम्हे कठिन परिश्रम करने का सुझाव देके गया था| लकिन तुमने मेरी एक भी बात को ध्यान नहीं दिया, और बुरी सांगत में पढ़ गए| मुझे पिता जी ने बताया की तुम सिगरेट भी पीने लगे हो, सुरेश यह बहुत हानिकारक है|

इससे तुम्हारी सेहत ख़राब हो सकती है और शरीर का स्वास्थ्य ख़राब हो जायेगा| जिसके कारण तुम बीमार पढ़ सकते हो, और अगर तुम बीमार होगये तो माता पिता को दुःख होगा उनका ख्याल कोंन रखेगा| इस बुरी सांगत के कारण तुम अपना समय भी व्यर्थ कर रहे हो, तुम जानते हो की एक बार समय निकल गया तो बार बार नहीं लोट्टा वो| जो समय तुम्हे मिल रहा उसका सही प्रयोग करो, सुबह स्कूल जाओ पढ़ो खूब मन लगाकर और आकर माता पिता के साथ काम में हाथ बटाओ फिर पढ़ो और थोड़ा समय खेल लो|

लकिन बुरी सांगत को छोड़ दो| यह चीजे सब बेकार है, अभी तुम्हरी उम्र सिर्फ खेलने और पढ़ने की है| बस मन लगाकर पढ़ो और मुझसे भी आगे बड़ो| सुरेश माता पिता का ध्यान रखना और अब में आशा करता हु की तुम यह बुरी सांगत को छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान दो| में तुम्हारे साथ हु हमेशा किसी भी चीज की जरूरत हो मुझे बताना| और अपना ख्याल रखना भाई|

तुम्हारा बड़ा भाई,
रमेश

Read More About Anopcharik Patra Format With Other Sources 

1 thought on “Anopcharik Patra Format in Hindi | अनौपचारिक पत्र स्वरूप और उदाहरण”

Leave a Comment