Top 5 Motivational Speech In Hindi | कामियाबी के लिए प्रेरक भाषण
Motivational Speech:- आज इस लेख में हमने Top 05 Motivational Speech के बारे में बताया है, यह भाषण इतने प्रेरक और शक्तिशाली है की यह आपके जीवन में आने वाली सभी परेशानियों और समस्याओ को दूर कर देगा| और तो और आपको एक बार हारने के बाद फिर आपको कामियाबी के लिए तैयार करेगा, यह हमारे जीवन में कभी दुःख और निराशा नहीं आने देगा| हमेशा हमारी ताकत को बढ़ाएगा|
जैसा मैंने आपसे कहा ऐसा ही आपकी ज़िन्दगी में हो सकता है, इसलिए में आशा करती हूँ की आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े| और इस भाषण से प्रेरणादायक हो|
Read Also:- Samvad lekhan in hindi with examples
Top 5 Motivational Speech In Hindi
Motivational Speech जो तुम्हारी जिंदगी में हो चुका है, उसकी परवाह करना बंद कर दो | अब कुछ नया सोचो, नया करो और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो, अगर आप पुराणी बातो में उलझे रहोगे तो आज में जी नहीं पाओगे| क्यूंकि अगर आप अपने काल में जियेंगे तो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाओगे, इसलिए में यही कहूँगी की आप अपने काल को भूल कर आज में जीयो और कामियाबी पाओ|
1. जाने सफलता की क्या कीमत है | Motivational Speech for Success
जैसा की आप जानते है हर चीज की कीमत हमे चुकानी पढ़ती है, क्यूंकि हर एक चीज चाहे छोटी सी ही क्यों ना हो सबकी कीमत होती है जो हमे कभी न कभी चुकानी पढ़ती है| चलो ! में आपको एक उदाहरण के साथ समझाती हूँ, जब हम किसी जगह पर खड़े होते है और उस वक़्त हमे उस जगह को छोड़कर जाना हो तो हम अपने दाँए और बाँए पैरो को आगे बढ़ाएंगे| तभी आगे बढ़ पाएंगे वरना नहीं|
क्यूंकि अगर आप यह सोच रहे है की हम अपनी जगह को छोड़े और आगे भी बड़े तो यह तो संभव नहीं हो सकता| इसलिए उस समय भी हमे कीमत चुकानी पढ़ती है| क्यूंकि अगर आप यह चीज ख़ुशी से करो तो कोई फर्क नहीं पढ़ता लकिन अगर आप इसे दुःख से करेंगे तो आपके लिए कीमत चुकाने जैसा रहेगा|
क्यूंकि आप अपने जीवन में अपनी इच्छा अनुसार कार्य करते है, तो इसलिए वो चीज आपको कीमत चुकाने जैसी नहीं लगती अगर बिना इच्छा के करोगे तो लगेगा| इसलिए यह सब चीजे तो आप पर निर्भर करती है, की आप अपना जीवन अपनी इच्छा से चलने चाहता है या नहीं| इसलिए कीमत के बारे में मत सोचिये, क्यूंकि अब इस जीवन में कीमत चुकाने का समय नहीं है, बस अपने समय का महत्व जाने|
2. समय बर्बाद मत करो | Motivational Speech for Time
इस लेख को पढ़ने से पहले आपको यह ध्यान देना होगा की अभी तक आपने अपना कितना वक्त बर्बाद करा और कितना वक़्त अब आप अपने सपनो पर कुर्बान कर रहे है| जैसा की आप सभी जानते है इस पूरी दुनिया में सबसे कीमती और महत्वपूर्ण चीज है ”समय”| इस दुनिया में अमीर से अमीर आदमी भी इस समय को खरीद नहीं सकता, अभी आप लोग अपने समय को ख़ुशी से बर्बाद कर रहे हो, लकिन बाद में यह सारा हिसाब तुमसे ले लेगा|
पर अभी यह समय आपके पास है, इस समय को किसी घटिया लोगो पर बर्बाद मत करो, क्यूंकि अगर यह एक बार चला गया तो लौटके वापस नहीं आएगा| अगर तुम्हे अपने समय को बचाना है तो, अपने समय का प्रयोग अच्छे कार्यो के लिए करो अपने सपनो को पूरा करने में लगाओ| आप जानते है की आज कल सोशल मीडिया हमारे समय को बर्बाद कर रहा|
सोशल मीडिया पर वक़्त बर्बाद करने से अच्छा है की सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करो, अपना फ्यूचर सोचो की आगे जाकर आपको जीवन में किया करना है| इसलिए सब बुरी सांगत को छोड़कर बुरी आदतों को छोड़कर अपने सपने पुरे करने पर ध्यान दो, समय एक बार निकल गया तो बार बार नहीं आता है|
3. विश्वास आपके जीवन को बदल देगा | Motivational Speech for Trust
इस लेख में विश्वास के बारे में बताया है, जैसे की आप सभी जानते है ”विश्वास” शब्द सिर्फ सुनने में और बोलने छोटा सा लगता है| लकिन यह शब्द हमारी ज़िन्दगी में बहुत मान्य रखता है| जैसे सभी बोलते हो मुझ पर विश्वास करो हम यह कर लेंगे वो करलेंगे, और बाद मे ऐसा कुछ न हो तो बुरा लगता है, और हार मान जाते है|
ऐसे कई लोग होते है जो बहुत जल्दी विश्वास कर लेते है हर किसी पर और फिर वही व्यक्ति उस विश्वास को तोड़ देता है| इसलिए पहली बात तो यही है, की हमे जल्दी से किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए चाहे वो व्यक्ति आपके परिवार में से ही कोई क्यों न हो|
अगर किसी पर विश्वास करना हो तो केवल अपने माता-पिता पर विश्वास करे और सबसे महत्वपूर्ण अपने आप पर विश्वास रखे | अगर आप किसी पर विश्वास करते है तो आप कभी जीवन में आगे नहीं बड़ पाएंगे, बस अपने आप पर विश्वास रखे फिर देखो आपको अपनी जीवन में कितनी कामियाबी मिलती है|
4. सुनो सबकी, करो अपने मन की | Motivational Speech for listen to everyone, do what you want
जैसा की आप जानते है इस दुनिया में राय और बुद्धि देने वालो की कमी नहीं है, आपको हर कदम-कदम पर सिखाने वाले बहुत लोग मिल जायेंगे| पर मेरी एक बात जरूर याद रखना की ऐसा जरूरी नहीं की हर राय बताने वाले की राय सही ही हो| इसलिए आप उस वक़्त सुनो उनकी लकिन करो अपने मन की, क्यूंकि हर कोई बंदा अच्छी राय नहीं देता है|
अगर आप उनकी सुनकर कोई कार्य करते है और वो सफल न हो तो आपको ही बुरा लगेगा की मैंने उनके कहने पर क्यों कार्य शुरू करा| हम आपको यह नहीं कहते की आप किसी की भी न सुने, सुनो लकिन उनकी जिन्होंने अपनी मेहनत से कामियाबी हासिल की हो| और आप भी उसी फील्ड में जाना चाहते हो तो उनसे राय लो| Motivational Speech
क्यूंकि जब कोई सफल व्यक्ति आपको राय देगा तो वह सच्चाई और स्पष्टता से देगा | जिसे आपको अच्छी सिक मिलेगी, बस एक बात का ध्यान रखना अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर देना, की आपको आगे जाकर अपने जीवन में किया करना है| इसलिए अंत में यही कहना चाहूंगी ”सुनो सबकी, करो अपने मन की”!!
5. डर से मत डरो, डर को हराओ | Motivational Speech for don’t be afraid of fear, defeat fear
जब भी आप किसी कार्य की शुरुआत करते है, लेकिन वह कार्य सफल नहीं हो पाता है| और इसी डर के कारण आप दूसरे कार्य की शुरआत करने से डरने लगते है| और फिर ऐसे ही आपका पूरा जीवन इस डर में निकल जाता है की यदि आप किसी कार्य की शुरुआत करे और वो कार्य सफल नहीं हो पाया तो| Motivational Speech
इसलिए में आपको यही विश्वास दिलाना चाहती हूँ की आप हार मानने के बजाये अपने कार्य को सफल बनाने का निर्णय ले और जब तक कार्य की सफलता प्राप्त नहीं होती मेहनत करते रहे| अगर आप इसी विश्वास पर रहेंगे तो आप कभी हार नहीं मानोगे और हार मिलने पर भी आप विजेता कहलाओगे|
क्यूंकि जीवन में हार जीत लगी रहती है, तो उसे कभी हमे डरना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर सामना करना चाहिए| यह सुना होगा आपने की डर से जितना आप डरोगे डर उतना ही आपको डरायेगा, इसलिए डर को हराओ और जीवन में खूब कामियाबी पाओ|
Read more about Motivational Speech in hindi with other sources
1 thought on “Top 5 Motivational Speech In Hindi | कामियाबी के लिए प्रेरक भाषण हिंदी में”