Essay on Internet in Hindi | इंटरनेट पर निबंध, जाने इसके नुकसान और फायदे

इंटरनेट पर निबंध, जाने इसके नुकसान और फायदे

Essay on Internet in Hindi: प्रिय दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको इंटरनेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। आप सभी जानते है की आज के आधुनिक युग में अधिकतर काम इंटरनेट के जरिये ही किया जाता है | इसलिए आप लोगो को भी इंटरनेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्यूंकि कभी कभी यह परीक्षा में पूछा जाता है, या फिर आप कही इंटरव्यू के लिए जाते है या कोई स्पीच देनी हो इंटरनेट पर तो उस समय के लिए आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए | Essay on Internet in Hindi इसलिए हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए सहायक सिद्ध होगी।

Read Also:- veer ras ke udaharan or iski paribhasha 

प्रस्तावना

‘इंटरनेट’ इस शब्द को आज सभी लोग जानते है, चाहे बड़े हो या बूढ़े इसको कैसे प्रयोग करना है सब अच्छे से जानते है | अगर साफ़ साफ़ शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट लोगो की जीने की वजह बन चूका है, आज से 100 साल पहले यह सोचा भी नहीं होगा किसी ने की इंसान खुद इस चीज की रचना कर देगा| और इससे दुनिया भर की तमाम जानकारी एक ही बार में बड़े आसानी से मिल जाती है, आज के समय में इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय इंटरनेट बन चूका है| Essay on Internet in Hindi

इंटरनेट हमारे आज के जीवन के लिए अधिक महत्त्वपूर्ण हो गया है, और पूरी दुनिया भर के इंटरनेट एक नेटवर्क से जुड़े हुए है इसलिए इसको हम नेटवर्क भी कह सकते है| इंटरनेट अधिक से अधिक जानकारियां हमे एक ही बार में दे देता है, इससे हम पूरी दुनिया के बारे में जान सकते है | इंटरनेट अपने आप में कोई अविष्कार नहीं है, इसे खुद इंसान ने बनाया है|

Essay on Internet in Hindi | इंटरनेट का इतिहास

पहले के समय में जब इंटरनेट की सुविधा नहीं थी तो लोगो को अपना कोई भी कार्य करवाने के लिए लम्बी लम्बी लाइनो में खड़े रहना पढ़ता था, जैसे रेलवे का टिकट लेने, बिजली का बिल जमा करवाने तथा आवेदन पत्र जमा करने जैसे कार्यों के लिए काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ता था।

Essay on Internet in Hindi | इंटरनेट पर निबंध, जाने इसके नुकसान और फायदे

लकिन अब इंटरनेट के जरिये लोग यह सभी कार्य आसानी से कर लेते है, सिर्फ कुछ मिंटो में | मोबाइल का इस्तेमाल करके मिंटो में काम पूरा कर लेते है | इंटरनेट अपने आप में कोई अविष्कार नहीं है, यह दूसरी तकनीक जैसे टेलीफोन, कम्प्यूटर आदि के इस्तेमाल से बनाया गया है| 1969 में टिम बर्नर्स ली ने इसका अविष्कार किया है, और यह हमारे भारत में 1980 के दशक में आया था |

1984 में Apple नाम की एक कंपनी ने इंटरनेट के आसान उपयोग के लिए कंप्यूटर में फाइल फोल्डर और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया, जिसके कारण आज इंटरनेट चलाना बहुत आसान है। अब धीरे-धीरे इंटरनेट के विकास के साथ इसके फायदे और महत्व हर क्षेत्र में दिखने लगे और यह तकनीक इंटरनेट क्रांति के रूप में पूरी दुनिया में फैली हुई है।

पहले व्यक्ति अपने अपने व्यापारिक या निजी मुलाकात के लिए घंटो यात्रा करके दूर दूर स्थानों पर जाते थे| लकिन अब इंटरनेट की दुनिया में लोगो को कही जाने की जरूरत नहीं होती वह अब वीडियों कॉन्फ्रेंस, कॉलिंग, स्काईप या दूसरे तरीकों से अपनी जगह पर रह कर ही किसी भी व्यापारिक या निजी बैठक का हिस्सा बन सकते हैं।

सबसे पहले इंटरनेट में .बी.पी.एस की स्पीड होती थी, फिर धीरे-धीरे एम.बी.पी.एस और अब जी.बी.पी.एस में इसकी स्पीड होती है, जो की बहुत तेज़ी से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में काम करती है।

इंटरनेट के फायदे | Advantages of internet

इंटरनेट से हमे कई फायदे भी होते है और नुकसान भी इंटरनेट की सहायता से हम किसी भी प्रकार की जानकारी और किसी भी सवाल का हल कुछ ही पलों में प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट के जरिये हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हो तब भी किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है|

इंटरनेट दुनिया का एक वर्ल्ड वाइड वेब है जिसके माध्यम से हम किसी भी दुनिया में मेल और जरूरी दस्तावेज को भेज सकते है | इंटरनेट मनोरंजन का भी बहुत अच्छा माध्यम है, जिसे हम गाने, गेम्स, फिल्म आदि बिना कोई शुल्क के उससे देख कर अपनी बोरियत दूर कर सकते है| Essay on Internet in Hindi इसके मदद से हम बिजली बिल, मोबाइल बिल, आदि जैसे कामो के लिए घर बैठे भर सकते है| इसके साथ साथ सोशल नेटवर्किंग साइट से हम नए नए दोस्त भी बना सकते है |

इसके जरिये एक खबर को चारो तरफ पहुंचा सकते है, और अभी हाल ही में कोरोना के दौरान जब स्कूल कॉलेज बंद कर दिये गए थे तो उस वक़्त भी बच्चो की पढाई के लिए यह बहुत फायदेमंद रहा था| फ़ोन पर स्कूल से काम भेजा जाता था और ऑनलाइन क्लासेज होती थी |

इंटेरटनेट के माध्यम से हम पार्ट टाइम जॉब कर सकते है या ढूंढ सकते है, इसके अलावा ट्रेड्स, शेयर, सोशल मार्केटिंग के बारे में भी जान सकते है | इंटरनेट एक दूसरे से जुड़ने में मदद करता है और हर कार्य को मुश्किल से आसान बनाने में भी मदद करता है |

इंटरनेट के नुकसान | Disadvantages of internet

इंटरनेट का उपयोग करने से ऐसा नहीं की केवल फायदे ही हो , यह हमारे लिए नुकसानदायक भी बन सकता है| क्यूंकि जहा लाभ होता है वहा हानि भी होता है इंटरनेट की सुविधा की वजह से व्यक्तिगत जानकारी की चोरी अधिक बढ़ गई है, जैसे- क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक कार्ड नंबर आदि। लोग दुसरो के एकाउंट्स को जानकार पैसे निकाल लेते है |

और आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग जासूसों के द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर के लिए किया जाने लगा है जो कि हमारी सुरक्षा दृष्टि से खतरनाक है। आज के समय में गुप्त दस्तावेजों की चोरी भी होने लगी है। इंटरनेट के माध्यम से रेलवे टिकेट बुकिंग, होटल रिसर्वेशन, ऑनलाइन शॉपिंग, नौकरी की खोज आदि सुविधाएँ घर बैठे ही मिल जाती हैं लेकिन इससे नुक्सान भी है पर्सनल जानकारी जैसे आपका नाम, पता और फोन नंबर का गलत उपयोग होने का खतरा भी बना रहता है।

इंटरनेट बढ़ने के कारण लोगो को कैंसर की बीमारी हो रही है और यह बढ़ती जा रही है | जो भी व्यक्ति इंटरनेट का ज़्यदा उपयोग करते है, उन्हें बुरी आदत लग जाती है| फिर उन्हें अपना दिन बिना इंटरनेट के गुजारना मुश्किल हो जाता है| सोशल साइट्स का चलान इतना बढ़ गया है जिसके कारण परिवार वाले साथ बैठकर बाते करने के बजाए सिर्फ अपने फ़ोन में लगे रहते है | Essay on Internet in Hindi

आजकल हर व्यक्ति के पर्सनल और प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट इंटरनेट पर सेव होते हैं, ऐसे में उनके चोरी होने का खतरा बना रहता है क्योंकि इंटरनेट पर कई तरह की गलतियां होती रहती हैं, जिससे या तो पासवर्ड लीक हो जाता है या फिर आपका कंप्यूटर कंप्यूटर एक्सपर्ट द्वारा हैक कर लिया जाता है. ऐसा करने से जानकारी मिल जाती है, जिससे आपका भविष्य खराब हो सकता है।

इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल से शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभाव भी होने लगते हैं, इसलिए इंटरनेट का इस्तेमाल हमेशा जरूरत के समय ही करना चाहिए। मौजूदा समय में ज्यादातर बच्चे और युवा इंटरनेट पर समय बिताते हैं। आप अपने आसपास देखें तो बस स्टैंड पर, दुकान पर, घर पर, खेल के मैदान में, हर जगह लोग अपने मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करते नजर आ जाएंगे। इससे उनका महत्वपूर्ण कार्य रुक जाता है और समय का दुरुपयोग होता है।

निष्कर्ष

इंटरनेट आज की दुनिया में हर किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटरनेट सूचनाओं का एक समूह है जो दुनिया के सभी कंप्यूटरों से जानकारी प्राप्त कर सर्च इंजन और अन्य वेबसाइटों की मदद से हमें जानकारी प्रदान करता है। आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, बैंकों, छोटे से लेकर बड़े बिजनेस तक में किया जाता है। Essay on Internet in Hindi

इंटरनेट के कारण दुनिया के हर व्यक्ति को इसका लाभ मिला है, लेकिन आज भी हमारे देश में कई जगह ऐसी हैं जहां इंटरनेट नहीं पहुंच पाया है, इसलिए इंटरनेट हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। Essay on Internet in Hindi सिर्फ मनोरंजन के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना सही नहीं है क्योंकि इंटरनेट से हम कई तरह के ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और दुनिया को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं।

इंटरनेट का उपयोग राष्ट्र के विकास के लिए किया जाना चाहिए और इसे फालतू की बातों में लगाकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। इंटरनेट विज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण आविष्कार है। अपने आविष्कार के बाद विज्ञान को पंख लग गए हैं। इससे इसका विस्तार दुनिया के हर क्षेत्र में हो गया है, अगर इंटरनेट का इस्तेमाल सही काम के लिए किया जाए तो यह बहुत अच्छा है। Essay on Internet in Hindi

Read more about Internet essay in english with other sources 

1 thought on “Essay on Internet in Hindi | इंटरनेट पर निबंध, जाने इसके नुकसान और फायदे”

Leave a Comment