ZIP Code Kya Hai | जीप कोड क्या है? और इसका मतलब क्या होता है

जिप कोड(ZIP Code) का मतलब क्या होता है

दरअसल आपको बता दूं कि आज के इस लेख में हम आपको मीनिंग ऑफ जिप कोड(ZIP Code) इन हिंदी यानी की जिप कोड का मतलब क्या होता है इससे रिलेटेड जानकारी के बारे में हम विस्तार से समझने वाले हैं जी हां बहुत सारे लोग जिप कोड का मतलब नहीं समझते हैं।

तो हम आपके कंफ्यूजन को दूर करते हुए बता दे कि जिप कोड पिन कोड को ही कहा जाता है कई लोगों को जिप कोड और पिन कोड के बीच स्थित कन्फ्यूजन समझ में नहीं आता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

क्योंकि आप इस आर्टिकल में जिप्कोर से रिलेटेड सभी प्रकार की समस्याओं को आसानी से समझ पाएंगे वैसे तो जिप कोड के बारे में सभी लोगों को कुछ न कुछ जानकारी होती है लेकिन आज का यह आर्टिकल हम जिपकोड से रिलेटेड सभी तरह के सवालों का विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

जिप कोड(ZIP Code) का फुल फॉर्म क्या होता है

दरअसल आपको बता दूं कि जिपकोड का “Zonal Improvement Plan” है, जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि जिपकोड को जोनल इंप्रूवमेंट प्लान के नाम से भी जाना जाता है अगर आप जिपकोड की बात करें तो जिप कोड को पिन कोड भी कहा जाता है यानी कि पोस्टल कोड लेकिन इंडिया में जिप कोड को पिन कोड कहा जाता है।

आमतौर पर जिप कोड का इस्तेमाल अमेरिका के लिए किया जाता है इसलिए जानकारी के लिए बता दूं कि जिप कोड और पिन कोड का काम हमेशा मिलता-जुलता ही रहता है थोड़ी बहुत अंतर हो सकती है अमेरिका में पोस्ट सर्विस के लिए जिपकोड यानी कि जोनल इंप्रूवमेंट प्लान को बनाया गया और इंडिया में पोस्ट सर्विस के लिए पिन कोड जाने की पोस्टल कोर्ट बनाया गया।

ज़िप कोड(ZIP Code) किसे कहते हैं?

दरअसल आपको बता दूं कि सामान्य तौर पर जिप कोड किसी एरिया या किसी अन्य जगह को ढूंढने मैं लोगों को मदद करता है जी हां जिप कोड और पिन कोड की मदद से सरकार को भी किसी क्षेत्र से रिलेटेड जानकारी प्राप्त होती रहती है।

यानी कि किसी क्षेत्र को या गांव कस्बे को ढूंढने में आसानी होती है अब हम इसके संपूर्ण खासियत की बात करें तो जिप कोड के जरिए किसी भी एरिया का आसानी से पता लगाया जा सकता है। जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि जिप कोड 5 अंक का होता है इस 5 अंक में है।

किसी भी क्षेत्र का पता छुपा होता है अब हम दूसरे शब्दों में कहें तो जिप कोड पिन कोड और पोस्टल कोड से भी एक तरह ही होते हैं किसी भी कोड का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं जिस में कोई कठिनाई नहीं होती है आप किसी भी एरिया का पता आसानी से लगा सकते हैं।

Read Also 

जिप कोड(ZIP Code) की शुरुआत कब हुई

दरअसल आपको बता दूं कि हमने ऊपर का आर्टिकल में जीप कोर्ट से रिलेटेड कुछ जानकारी जैसे कि जप कोड क्या होता है और इससे किस तरह के काम को अंजाम दिया जा सकता है इसकी जानकारी हमने प्राप्त कर ली है अब सवाल उठता है कि जिप कोड की शुरुआत आखिर हुई कब थी।

कि हमने इसके इस्तेमाल को तो समझ लिया लेकिन इसका इस्तेमाल कब शुरू किया गया था इसके बारे में हम अब जानकारी प्राप्त करने वाले हैं जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि अमेरिका में पहली बार 1 जुलाई 1963 में जिप कोड को लाया गया था। 

जिप कोड आज जाने के बाद अमेरिका का यूएसपीएस यानी कि यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस का काम और भी आसान हो गया था इसका इस्तेमाल बढ़ता चला गया और इसके कमजोरियां महसूस होती गई बाद में सन 1983 में 5 डिजिट का कर दिया गया और इसमें और 4-digit भी जोड़ दिए गए ताकि पोस्टल सर्विस का काम और भी आसान तरीकों से किया जा सके।

जिप कोड(ZIP Code) को क्यों इस्तेमाल किया जाता है।

बहुत सारी अलग-अलग जगहों पर Zip Code का इस्तेमाल किया जाता है. आप लोगों में से हर कोई ने Zip Code के बारे में कभी ना कभी तो सुना होगा. आपकी जानकारी के लिए यह बता दे कि जिप कोड को Online और Offline दोनों Platform में इस्तेमाल किया जाता है.

Online Form यानी आप ऑनलाइन कुछ भी काम कर रहे हो जैसे कि YouTube Channel, Blogging, Reseling Business, e-commerce store तो वहां पर आपको जिप कोड का इस्तेमाल करना पड़ता है. और ऑफलाइन वर्क में भी Zip Code का इस्तेमाल करना पड़ता है।

जैसे कि Insurance Form, Driving Licence, Bank Passbook जैसे बहुत सारे अलग-अलग जगहों में इसका इस्तेमाल होता है. लेकिन उसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने Zip Code का नाम नहीं सुना होता है इसलिए वह लोग घबरा जाते हैं. आप किसी को पत्र भेजने के लिए यानी मेल भेजने के लिए भी जिप कोड का इस्तेमाल कर सकते हो.

जिप कोड(ZIP Code) का दूसरा नाम क्या है?

दरअसल आपको बता दूं कि अगर आप जिप कोड के दूसरे नाम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि जिप कोड का दूसरा नाम निम्न दर्शाए गए हैं।

  • Pin code
  • Area code
  • Postal code

Conclusion

अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो उम्मीद है कि आप जिवकोर से रिलेटेड सभी प्रकार के सवालों का जवाब आसानी से पाए गए होंगे कि आखिर जिप कोड का मतलब क्या होता है और व्हाट इज मीनिंग ऑफ जिप कोड इन हिंदी इस सब के बारे में आप स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे।

जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्त के साथ भी साझा कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी जिप्कोर से रिलेटेड सभी प्रकार की नॉलेज हो जाएगी क्योंकि जिपकोड से रिटर्न नॉलेज हो नहीं बहुत ही आवश्यक है।

क्योंकि इससे हमारी लोकेशन का आसानी से पता चल जाता है जी हां अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो आप इसे कमेंट में अपने एक्सपीरियंस को साझा कर सकते हैं जिससे हम लोगों को भी खुशी होगी कि मैंने आपको लेख के माध्यम से जिवकोर से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करने में सहायक रहा हूं।

Read More

1 thought on “ZIP Code Kya Hai | जीप कोड क्या है? और इसका मतलब क्या होता है”

Leave a Comment