Protocol Kya Hai | प्रोटोकॉल क्या है? परिभाषा, प्रकार और कार्य-

प्रोटोकॉल(Protocol) क्या होता है?

दरअसल आपको बता दूं कि कंप्यूटर को आपस में जोड़ने और संवाद करने या डाटा का आदान प्रदान करने के लिए कुछ नियम और कायदे बनाए गए हैं इसी नियम और कायदे को प्रोटोकॉल कहा जाता है जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप प्रोटोकोल से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो सही साइट पर आए हैं।

क्योंकि आज हम किस आर्टिकल में प्रोटोकॉल(Protocol) से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं इसलिए इसको शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और अगर आपको यह लेख अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें जिससे आपके दोस्त भी प्रोटोकॉल से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

क्योंकि किसी भी तरह की जानकारी व्यर्थ नहीं जाती है इसलिए इसे इग्नोर मत करें क्योंकि यह आने वाले समय में काफी महत्वपूर्ण होने वाली है अब चलिए विस्तार से समझते हैं प्रोटोकॉल(Protocol) क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं साथ ही सा प्रोटोकॉल कैसे कार्य करता है इस सबकी हम पूरी डिटेल नीचे स्टेप बाय स्टेप समझने वाले हैं

प्रोटोकॉल(Protocol) क्या है?

दरअसल आपको बता दूं कि प्रोटोकॉल(Protocol) का शाब्दिक अर्थ नियम समूह या किसी काम को करने के लिए कुछ नियम या निर्देश बनाएं जाते हैं, जानकारी के लिए बता दूं कि वर्तमान समय में दुनिया काफी डिजिटल हो गया है अभी के समय में सभी चीज ऑनलाइन होने लगी है लेकिन सभी चीज ऑनलाइन हो रही है तो इसके लिए भी कुछ न कुछ नियम और शर्त बनाए गए होंगे।

जानकारी के लिए बता दूं कि दुनिया में प्रोटोकॉल(Protocol) का एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपयोग है डिजिटल संचार में इसका उपयोग बेहतर तरीकों से किया जाता प्रोटोकॉल के द्वारा ही तय किया जाता है कि कंप्यूटर नेटवर्क में डाटा आदान-प्रदान कैसे होगा अगर हम कंप्यूटर की भाषा में प्रोटोकॉल की बात करें तो इसे डिजिटल भाषा भी कहा जाता है इसके बगैर हम इंटरनेट पर एक दूसरे से संबंध कर ही नहीं सकते।

किसी तरह के डाटा को एक दूसरे में भेज सकते हैं जानकारी के लिए बता दूं कि अभी बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप आसानी से चैटिंग कर किसी तरह के ईमेल फाइल वगैरह शेयर करते हैं इसके लिए भी प्रोटोकॉल के नियम के अनुसार ही कार्य कर पाते हैं अगर हम सभी बात को एकत्रित करके बोले तो प्रोटोकॉल नियमों का एक सेट है जो नेटवर्क में विभिन्न उपकरणों के बीच देता के संचार को नियंत्रित करता है।

Read Also 

प्रोटोकॉल(Protocol) की परिभाषा

प्रोटोकॉल(Protocol) नियमों का एक समूह है जो नेटवर्क में विभिन्न उपकरणों के बीच स्थित डाटा के संचार को सुनिश्चित करता है अगर हम आसान शब्दों में बात करें तो प्रोटोकॉल कंप्यूटर नेटवर्क में स्थित डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में किस तरह से भेजा जाए इस सभी चीजों को प्रोटोकॉल के द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है बिना प्रोटोकॉल के हम लोग एक दूसरे के साथ इंटरनेट पर संवाद नहीं कर सकते हैं।

प्रोटोकॉल(Protocol) के प्रकार

दरअसल आपको बता दूं कि अगर आप प्रोटोकॉल(Protocol) के प्रकार के बारे में बात करें तो इसके बहुत सारे प्रकार है जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण प्रकार नीचे दर्शाए गए हैं

  • TCP (Transmission Control Protocol)
  • IP (Internet Protocol)
  • SMPT (Simple Mail Transfer Protocol)
  • FTP (File Transfer Protocol)
  • HTTP (Hyper Text Transfer Protocol)

#1- ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल (TCP)

दरअसल आपको बता दूं कि ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल(Protocol) कंप्यूटर नेटवर्क में संचार को नियंत्रित करता है जी हां जानकारी के लिए बता दूं किसी के बगैर इंटरनेट में किसी भी तरह का संचार असंभव है के बीच संबंध स्थापित करता है।

और किसी भी तरह के डाटा को आदान प्रदान करता है यह छोटे छोटे हिस्से में बांटकर फिर इन छोटे छोटे हिस्से को उनके लक्ष्य जाने कि दूसरे डिवाइस तक भेजा जाता है जिसमें इंटरनेट प्रोटोकॉल सहायक होता है।

#2- इंटरनेट प्रोटोकोल(Protocol) (IP)

इंटरनेट प्रोटोकॉल हमेशा, ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल(Protocol) के साथ ही काम करती है जानकारी के लिए बता दूं कि यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला स्टैंडर्ड प्रोटोकोल है जानकारी के लिए बता दूं कि इंटरनेट पर प्रत्येक डिवाइस का एक आईपी एड्रेस होता है।

जब हम कोई डाटा को अपने कंप्यूटर से किसी अन्य कंप्यूटर में भेजना चाहते हैं तो कई छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित हो जाता है और प्रत्येक ठुकरा सेंडर और रिसीवर के आईपी ऐड्रेस में शामिल होता है जिसको इंटरनेट प्रोटोकॉल सुनिश्चित करता है कि अपने गंतव्य स्थान पर किस तरह पहुंचे।

#3- सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकोल (SMPT)

दरअसल आपको बता दूं कि जब आप किसी को मेल भेजते हैं तो उस मेल को सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकोल ही प्राप्तकर्ता तक पहुंचाने में सहायक होता है इस प्रोटोकॉल का उपयोग आउटगोइंग ईमेल भेजने और वितरित करने के लिए किया जाता है।

#4- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (FTP)

दरअसल आपको बता दूं कि यह प्रोटोकॉल एक स्टैंडर्ड इंटरनेट प्रोटोकोल है जो उपयोगकर्ता को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में किसी भी तरह के फाइलों को आदान प्रदान करने की अनुमति प्रदान करता है।

जिसमें फाइल, टेक्स्ट फाइल और मल्टीमीडिया फाइल इत्यादि सभी तरह के फाइल को आसानी से ट्रांसफर किया जाता है फाइल ट्रांसफर करने किया विधि एचटीटीपी और अन्य दूसरे प्रोटोकॉल(Protocol) की तुलना में बहुत तेजी से होती है।

#5- हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल (HTTP)

दरअसल आपको बता दूं कि हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल, यह प्रोटोकॉल बहुत ही प्रचलित है इसका उपयोग वर्ल्ड वाइड वेब पर किया जाता है जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि ज्यादातर एचटीटीपी का उपयोग दो या दो से अधिक कंप्यूटरों के बीच पर टेक्स्ट का आदान प्रदान करने के लिए किया जाता है और सवाल उठता है कि पर टेक्स्ट है क्या तो है पर टेक्स्ट वह है जिसे एचटीएमएल नामक भाषा का उपयोग करके बनाया जाता है।

प्रोटोकॉल का इतिहास और अविष्कारक

प्रोटोकॉल को मुख्य रूप से 1970 तथा 80 के दशक में बनाया गया था प्रोटोकॉल का अविष्कार Vint Cerf and Robert E Kahn नाम के दो‌ व्यक्तियों ने किया था विंट सेर्फ़ को इंटरनेट के पिता के रूप में भी जाने जाते है और विंट सेर्फ़ को इंटरनेट के फील्ड में योगदान के लिए कई सारे अवार्ड भी दिए गए हैं। TCP/IP जैसे प्रोटोकोल इन दोनों व्यक्तियों के द्वारा ही विकसित किया गया था।

Read More

Leave a Comment