Podcast Kya Hai or Podcasting Kaise Karte Hai?

Podcast Kya Hai?

हेलो दोस्तों आप लोग सोशल मीडिया पर डेली ही एक्टिव होते होंगे। तो आप वीडियोस तो जरूर देखते होंगे क्या पता आप उनका यूज़ खुद की वीडियो बनाने के लिए भी यूज़ करते होंगे। लेकिन कभी अपने कभी Audio बानाने का ट्री किया है या फिर रिकॉर्ड करने की ? और अगर आपने रिकॉर्ड भी किया है तो क्या कभी इसे अपलोड किया है ?

अगर आप सोशल मीडिया यूज़ करते है तो आप वहां पर वीडियोस भी देखते होंगे तो क्या कभी आपके दिमाग मे तो ये आया ही होगा की मझ भी अपने आईडिया शेयर करना चाहिए। तो आपको आज हम पॉडकास्ट के बारे मे बताएँगे जोकि सोशल मीडिया का ही एक पार्ट है। जीका इस्तेमाल आप अपनी इनफार्मेशन लोगो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए करते है।

अगर आप भी Podcast शुरू करना चाहते है तो हम को बता दे की ये अपने आप मे ही बहुत बड़ी बात है क्यूंकि इसमे हमे अपने सब्सक्राइबर्स या फिर फोल्लोवेर्स कहालो उनके साथ इनफार्मेशन शेयर करनी होती है जो आपके सब्सक्राइबर्स हो या फिर फोल्लोवेर्स उनको पसंद भी आनी चाहिए।

Podcast किसे कहते है?

आपको बता दे की Podcast एक तरह से एक तरीके का ब्लॉग्गिंग ही है, जैसे की जब हम ब्लॉग्गिंग करते है तो उसमे हम आर्टिकल लिख कर ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ सहरे करते है, उसी तरीके से पॉडकास्ट भी किया जाता है, Podcast एक तरीके का डिवाइस या मोबाइल एप्प की तरह ही होता है,जिसमे हम अपने इनफार्मेशन या फिर अपने आइडियाज ऑडियो के रूप मे शेयर करते है, और फिर उस इनफार्मेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करते है।

पॉडकास्ट मे हमे अपनी आवाज़ को ऑडियो को रूप मे स्टोर करते है। समझने के लिए आपको एक एक्साम्प्ले के थ्रू समझते है जब आप अपने मोबाइल मे वीडियो बनाते है तो उसके साथ ही आपकी आवाज़ भी रिकॉर्ड हो जाती है, उसी तरह से पॉडकास्टिंग मे भी हमारी आवाज़ रिकॉर्ड हो जाती है और तो और सेव भीं जिसे हम लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ सहरे करते है।

आज के टाइम मे सबकुछ डिजिटल हो जाने के बाद लोगो मे यह होर लगी रहती है की हम जायदा से ज्यादा नॉलेज के बारे मे जान सके या फिर पढ़ सके इसलिए पहले तो लोग बुक्स की मदद से नॉलेज लेते थे जब उनको कुछ समझ नहीं आता तो वो लोग यूट्यूब की मदद से समझते थे लेकिन अब हर कोई पढ़ने की जगह सुन्ना ही पसंद करते है।

पॉडकास्ट के कुछ उदारण :-

अगर आपने भी रिसेंटली Podcast करना स्टार्ट किया है तो,जिसमे आप लोग Digital Marketing, Blogging, Vlog, SEO, और Web Development से रिलेटेड नॉलेज शेयर कर सकते है। निचे दिए गए Podcast को प्ले करें और सुने.

Podcast Kya Hai?

Podcasting करने के क्या क्या फायदें होते हैं?

दोस्तों अब तक अपने यह तो जान लिया की पॉडकास्ट क्या होता है और आखिर ये पॉडकास्टिंग है क्या, लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे की पॉडकास्ट करना क्यों चाहिए आखिर पॉडकास्ट करने के फायदे क्या है ?तो चलिए जानते है आखिर इसको करने के क्या फायदा है लेकिन इसके लिए आपको आर्टिकल के एन्ड तक बने रहने होंगे।

अगर आपको लिखना के काफी शोक है या फिर आप एक राइटर है तो या फिर आपको पोएम लिखनी आती हो, या फिर श्यारी बनाने आती है,तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है पॉडकास्ट और आपको इसे जरूर जरूर करना चाहिए।

जैसे की आप रोज़ना देखते है की लोग गूगल मे 55% से भी ज्यादा लोग वौइस् सर्च करते है और चीज़ो को ढूंढते है। अपने यह तो नोटिस किया ही होगा की जब आप गूगल से कुछ पहुंचते है तो गूगल आपको वही बताता है जो आपको जानना होता है, या फिर देखना होता है। आपको बता दे की इंडिया मे फिलहाल वौइस् सर्चिंग काफी ज्यादा ही बढ़ रही है और एक टाइम ऐसा भी आएगा जब इसा क्रेज सबके सर पर सवार होगा और ये काफी आगे जाने वाले है।

Read Also

क्या Podcasting से पैसे भी कमा सकते हैं?

जी हाँ आपने सही सुना है की आप पॉडकास्टिंग के थ्रू भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छे से फेल्ड मे पॉडकास्ट तैयार करना होगा, जिसके बाद ही आप पैसे कमा सकते है। लेकिन हाँ हम आपको एक चीज़ बता दे की ऐसा कही नहीं होता कि आपने आज ही बिज़नेस शुरू करो और कल से पैसे आने शुरू हो जाये तो ऐसे ही पोकास्टिंग भी इसी तरीके से होता है इसलिए आपको इसमे पैशन्स रखना होगा।

दोस्तों अगर आपको लगता है की इसमे भी कोई शॉटकट है पैसे कमाने के लिए तो बता दे की एकदम झूट है क्यूंकि ऐसा कोई शॉर्टकट नहीं होता किआपने आज शुरू किया और कल से पैसे आने शुरू हो जाये।

तो दोस्तों आपको बता दू की जैसे आप अपने पॉडकास्ट मे वलुएअबले नॉलेज देंगे वैसे वैसे ही लोग आपके साथ जुड़ते चले जायेंगे अगर आप अपने पॉडकास्ट मे कंटेंट अच्छा डालयेंगेतो जो लोग जुड़ते चले जायेंगे वो आपके पॉडकास्ट को ज्यादा से ज्यादा से शेयर करेंगे और वो आपको सब्सक्राइब या फॉलो करते चले जायेंगे। तो अब कैसे आप पॉडकास्टिंग करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है और इससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।

तो बात करे की आपको टॉपिक कैसे लेना कहते है तो उसके लिए आप उस टॉपिक को ही उठाओ जिसमे आपका इंटरेस्ट हो जिसमे आप अच्छे से कर सके या वो टॉपिक लो जिस काम को करना आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगता हो और आपका मन है की वो इनफार्मेशन आप लोगो के साथ शेयर करना चाहते है तो आज से ही आप अपना पॉडकास्ट बनाना शुरू करे बेशक आप थोड़ा सा बनाये लेकिन स्टार्ट-उप करे और अगर आपको उसमे इंटरेस्ट होगा तो आप जरूर कर पाएंगे।

अगर आप गूगल पर अपने कीवर्ड के बारे मे सर्च करेंगे तो वो आप वौइस् से भी सर्च कर सकते है और अगर आप वौइस् सर्च से आप गूगल पर बड़े आसानी से सर्च कर सकते हो।

मन लीजिये की आपको कुछ सर्च करना है तो आपको न उस कीवर्ड की इंग्लिश आती है और न ही हिंदी तो आपम वो भी गूगल पर बोलकर सर्च कर सकते है। और गूगल भी आपकी भाषाको समझकर आपको सही ढंग से जबाब देगा वो भी वौइस् नोट मे ही पहले बताएगा। फिर कुछ वेबसाइट का ऑप्शन देगा।

Podcasting कैसे कर सकते है ?

दोस्तों अबतक आपने यह तो जान लिया की आखिर Podcast क्या होता है और कैसे प्यासे कमा सकते है आप इससे तो अब जानते है की पॉडकास्टिंग करते कैसे है ? सबसे पहले तो आपको बता दे की इसके लिए आपको कंप्यूटर हो या मोबाइल और इसके साथ ही एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी। इसके बाद आपको कोई अच्छा सा पोडकट प्लेटफार्म सेलेक्ट करना होगा।

अगर आप पॉडकास्टिंग करना अपने कंप्यूटर से या फिर लैपटॉप से शुरू करते है तो आप लोगो को इसके लिए ऑनलाइन पॉडकास्टिंग साइट्स मे Sign Up करना होगा जिसके आप आपने पॉडकास्ट करना शुरू कर सकते है। अब हम आपको कुछ अच्छे से पॉडकास्ट होस्टिंग साइट्स बता रहे है तो आप इसको ध्यान से पढ़िए :-

और अगर आप अपने मोबाइल या फिर टेबलेट की मदद से Podcast स्टार्ट करते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल या फिर टेबलेट मे पॉडकास्टिंग एप्प्स डाउनलोड करना है, जिसके बाद आप अपना Podcasting स्टार्ट कर सकते है। एंड्राइड और IOS मोबाइल के लिए Anchor Fm app आपके पॉडकास्ट करने के लिए बहुत काम आ सकती है।

इसके साथ ही Anchor Fm में आपको बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे, साथ ही साथ इसमें पॉडकास्ट बनाकर आप जिस भी पॉपुलर Podcast के प्लेटफॉर्म मे अपलोड करोगे उसमे भी वो फ्री मे पब्लिश करेगा।

Leave a Comment