Google Opinion Rewards se Paise Kamaye/ गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स क्या है इससे पैसा कमाने का आसान तरीका 2023

Google Opinion रिवार्ड्स से पैसा कैसे कमाए 2023

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के सभी लोग इच्छुक है लेकिन किस तरह कमाया जाए इसकी जानकारी सभी लोगों के पास नहीं होती है अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने को लेकर एक्टिव है तो आप हमारे इस ब्लॉग को शुरू से अंत तक बढ़कर काफी आसानी से ऑनलाइन पैसा कमाने की सभी तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वैसे तो आज के इस आर्टिकल में हम गूगल ओपिनियन(Google Opinion) रिवार्ड्स के द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाने की कुछ टिप्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और समझेंगे कि आखिर गूगल ओपिनियन है क्या और इसको किस तरह डाउनलोड किया जाए और काफी ज्यादा कमाई किया जाए।

जानकारी के लिए बता दूं कि वैसे तो प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐप अवेलेबल है जिसके थ्रू आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं लेकिन आप उस ऐप को ढूंढ लेंगे कैसे क्योंकि काफी सारे ऐसे ऐप है जो आपसे काम करवा लेगी और आपको स्टैंड पैसा नहीं देती है आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है तो इसी सब समस्या को दूर करते हुए आज के इस आर्टिकल में हम गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे कि आखिर इस से पैसा कैसे कमाया जाए तो चलिए बिना समय जाया किए समझते हैं आखिर गूगल ऑपिनियन(Google Opinion) रीवार्ड्स एप है क्या और इसको डाउनलोड कैसे करें इसमें अकाउंट बनाकर ऑनलाइन कमाई कैसे किया जाए।

Google Opinion रीवार्ड्स क्या है?

दरअसल आपको बता दूं कि गूगल ओपिनियन(Google Opinion) रिवार्ड्स गूगल के द्वारा डिजाइन की गई एक प्रकार का ऐप है जिसमें हम लोग सर्वे फील करने का रिवॉर्ड दिया जाता है जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल सर्च इंजन के मामले में दुनिया के सबसे टॉप एप्लीकेशन है उसी के द्वारा गूगल ऑपिनियन(Google Opinion) रीवार्ड्स को डिजाइन किया गया है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं जानकारी के लिए बता दूं कि आप इस एप्लीकेशन में आसानी से अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

जी हां गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स प्ले स्टोर पर भी मौजूद है इस ऐप को गूगल ने साल 2016 में स्विट्जरलैंड से शुरुआत की थी लेकिन अगले ही साल 2017 में गूगल में इसे एक्सटेंड करते हुए 29 देशों के लिए लांच किया जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि सबसे पहले यह आप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल था लेकिन अब या एंड्रॉयड फोन दोनों ही डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं और घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

Read Also 

Google Opinion रीवार्ड्स डाउनलोड कैसे करें ।

दरअसल आपको बता दूं कि गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स ऐप को डाउनलोड कैसे किया जाए जिसके बाद हम लोग इसमें अकाउंट क्रिएट कर कर काफी ज्यादा कमाई करेंगे।

  • गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स को हम लोग एंड्राइड और फोन दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं एंड्राइड में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • प्ले स्टोर ओपन करने के बाद ऊपर की ओर सर्च बार में टाइप करें गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स।
  • टाइप करते हैं सर्च वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स एप के नीचे इंस्टॉल वाला बटन मिलेगा।
  • इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके एंड्राइड फोन में गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • अब आईफोन यूजर वाले इसी प्रोसेस को अपने ऐप स्टोर के द्वारा करके गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Opinion रिवार्ड्स में अकाउंट क्रिएट कैसे करें।

दरअसल आपको बता दूं कि गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप में अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसको आप स्टेप बाय स्टेप नीचे दिए गए लिंक को खोलो करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  1. Google opinion rewards को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले इसे ओपन कीजिए और गेट स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  2. गेट स्टार्ट वाले बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें जीमेल आईडी के द्वारा गूगल ओपन विवाद एप्लीकेशन में साइन इन करें।
  3. इसके बाद आप गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स के होम पेज पर पहुंच जाएंगे होम पेज पर पहुंचने के बाद आपके ऊपर प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें और अपनी कुछ इंफॉर्मेशन फील करें जैसे कि –
  • Country
  • Area का पिनकोड
  • उम्र
  • जेंडर
  • भाषा

इस प्रकार के बेसिक इंफॉर्मेशन फील करने के बाद कंपलीट वाले बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप इस आसान तरीका से गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स में अपना अकाउंट क्रिएट कर कर काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं अब चलिए समझते हैं गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स से कमाई कैसे किया जाए।

Google Opinion रीवार्ड्स से पैसा कैसे कमाए।

दरअसल आपको बता दूं कि गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में अकाउंट क्रिएट करने का मुख्य मकसद इस ऐप के थ्रू पैसा कमाना ही है अब चली समझते हैं गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स हम लोगों को पैसा क्यों देता है तो जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल आपसे कुछ सर्वे फॉर्म फिल करने के लिए कहेगा जब आप उस सर्वे को पूरा करेंगे तो आपको उसके बदले में कुछ विवाद दिया जाएगा जोकि गूगल प्ले बैलेंस के रूप में मिलेगा।

अगर जब भी गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स में किसी प्रकार की सर्वे होगी तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा जिसके बाद आप उस सर्वे को फील करके गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स को जीत सकते हैं गूगल ऑपिनियन रिवार्ड्स से पैसा कमाने का मात्र एक तरीका सर्वे फॉर्म को फिल करना ही है आप इस फॉर्म को फिल करके ही आसानी से थोड़ी थोड़ी कमाई कर सकते हैं।

Google Opinion रीवार्ड्स वाले पैसे को कैसे निकाले।

दरअसल आपको बता दूं कि एक गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स से आपने जितने पैसे कमाए हैं उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं अब सवाल उठता है कि आखिर हमने इतनी मेहनत से गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स एप से पैसा कमाए हैं और इसका हम उपयोग भी ना कर सके तो क्या ही फायदा।

तू जानकारी के लिए बता दूं कि आप इस पैसे से प्ले स्टोर से पेड एप्लीकेशन मूवी टीवी शो बुक और ऑडियोबुक खरीद सकते हैं आपको ऑपिनियन रीवार्ड्स के होमपेज में सबसे ऊपर अपने द्वारा कमाए गए पैसे दिख जाएंगे और उसके आगे प्ले स्टोर का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स द्वारा कमाए गए पैसे से पेड़ चीजें खरीद सकते हैं।

Read More

3 thoughts on “Google Opinion Rewards se Paise Kamaye/ गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स क्या है इससे पैसा कमाने का आसान तरीका 2023”

Leave a Comment