Essay On Father’s Day In Hindi
Essay On Fathers Day In Hindi : बच्चो के जीवन में भी सफलता के पीछे माता पिता की बहुत अहम भूमिका होती है। बच्चो की सर पर पिता है हाथ होना ही काफी ज्यादा होता है। पिता पूरे दिन में काम करते है उनको काम करके जो भी पैसे प्राप्त भी होते है और उनसे वे अपने परिवार को सभी सुख सुविधा उपलब्ध कराते है। पिता परिवार का आधार भी होते है। पिता अपने बच्चो की हर परेशानी के समाधान के लिए भी बहुत तैयार रहते है। वे अपनी खुशियो की परवाह न करते हुए भी अपने परिवार और बच्चो की ख़ुशी के लिए भी कार्य करते रहते है उनको खुश रखने का हर सार्थक प्रयास भी करते है।
पिता अनुभवी होते है तो इसलिए वे हमेशा से अपने बच्चो को सही रास्ता दिखाते है। और उनकी हर अच्छी बुरी आदतों को पहचान भी लेते है लेकिन जल्दी से कभी डायरेक्ट नहीं डाँटते है। हमेशा बात को घुमा फिरा कर हमको सही रास्ता दिखाते है पिता अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए भी बहुत मेहनत करने से पीछे नहीं हटते है। एक पिता ही होते है जोकि अपने बच्चो को अच्छे बुरे में फर्क करने की समझ देते और अंदर से मजबूत भी बनाते है।
कहते है की बेटिया अपने पिता के दिल के बहुत करीब भी होती है वे अपने जीवनसाथी के रूप में भी अपने पिता जैसा ही कोई व्यक्ति चाहती है एक पिता के लिए भी उनकी बेटी किसी राजकुमारी से कम भी नहीं होती। बेटे भी अपने पिता के ख़ास होते है और बड़े होकर अपने पापा जैसे ही एक आदर्श व्यक्ति बनना भी बहुत चाहते है, और अपने पिता को देखकर उनकी ही आदतों को अपनाते भी है।
फादर्स डे अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने का दिन है। इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति भी अपने प्यार को अलग अलग माध्यमों से प्रकट करते है। यह दिवस अन्तराष्ट्रिय स्तर पर मनाया जाता है। और इस दिन बच्चे अपने पिता जी के लिए बहुत से ऐसे कार्य भी करते है जिनसे उनके पिता को ख़ुशी मिले।
Fathers Day क्यों मनाया जाता है (Essay On Fathers Day In Hindi)
Essay On Fathers Day In Hindi : फादर्स डे अपने पिता को सम्मनित करने के लिए मनाया जाता है। और इस दिन हम उनके योगदान पर उनके दिए गए संस्कार, प्रेम आदि के लिए उनको धन्यवाद भी करते है। परिवार के प्रति समर्पण हमारे पालन पोषण की जिम्मेदारी उठाने के लिए उनके शुक्रगुज़ार भी होते है। हमको काबिल बनाने के लिए या काबिल बनाने की कोशिश के लिए उनको फादर्स डे पर खुश करते है। पापा हमे बचपन में ही हमारी ऊँगली पकड़ कर हमे चलना सिखाते है। बच्चो के जीवन में पिता की भूमिका उस कुम्हार की तरह ही होती है जो मिटटी को एक सुन्दर घड़े का रूप देते है।
Also Read : My father essay in hindi
पहली बार पिता दिवस कब मनाया गया था।
Essay On Fathers Day In Hindi : विश्व में पहली बार फादर्स डे सोनोरा लौइस स्मार्ट को Fathers Day मनाने का विचार आया था। और सर्वप्रथम सोनोरा लौइस स्मार्ट ने ही अपने पिता विलियम स्मार्ट को स्पेशल महसूस करवाने के लिए भी fathers day मनाया गया था। सोनोरा अपने पिता के लिए कुछ ख़ास करना चाहती थी तो उनके प्रति अपने प्यार को व्यक्त करना चाहती थी इसलिए उनके दिमाग में पिता दिवस मना कर अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने का विचार आया था।
इन्होने फादर्स डे जून के पहले रविवार को ही मनाया था क्योंकि यह दिन उनके पिता विलियम स्मार्ट के जन्मदिन के आस पास ही था तो इसलिए फादर्स डे विश्व में पहली बार 10 जून 1910 को वाशिंगटन को स्पोकेन में ही मनाया गया था। इस दिवस में क्रिएटिविटी का भी स्थान था तो इसलिए ये दिवस काफी ज्यादा लोगो द्वारा मनाया जाने लगा और 1966 में प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन ने पिता दिवस मई महीने के तीसरे रविवार को मनाने की घोषणा भी कर दी थी। 1972 में प्रेसिडेन्स रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे को औपचारिक छुट्टी का दिन घोषित कर दिया गया था।
Read More About : Essay on environment
Fathers Day कैसे मना सकते है। (Essay On Fathers Day In Hindi)
- इस दिन आप अपने हाथो से अपने पिता जी के लिए fathers day कार्ड बना सकते है।
- किसी दुकान से एक सुन्दर सा कार्ड खरीद कर पापा को गिफ्ट भी कर सकते है।
- बहुत सी बाते ऐसी होती है जोकि आप अपने पिता को बोल नहीं पाते हो और उनके प्रति अपने प्यार को व्यक्त नहीं कर पाते तो ये सब बाते आप कार्ड पर अपने पिता के लिए लिख सकते हो।
- अपने पिता के लिए कोई कविता लिख सकते हो, और अपने समस्त भावो को एक कविता को रूप में प्रकट भी कर सकते हो।
- अपने जमा किये गए पैसो से या कमाए गए पैसो से भी अपने पिता के पसंद की कोई चीज खरीद भी सकते हो।
- आप अपने पिता जी को ऐसी जगह घुमाने लेके जा सकते हो जहा पर वे जाना चाहते हो पर लेकिन काम के चलते अब तक जा नहीं पाए हो।
- शाम को पापा के लिए एक पार्टी भी आप रख सकते हो।
- पार्टी में उनके लिए कोई डांस परफॉरमेंस भी तैयार कर सकते हो या फिर कोई उनका पसंदीदा गीत उनको सुना सकते हो।
- जो जो कार्य उनको पसंद हो उस दिन वही कार्य करो जिससे उनको ख़ुशी भी मिले।
- फादर्स डे के लिए स्पेशल केक बनवा सकते हो और उसपर एक मैसेज भी लिखवा सकते है।
- परिवार के सभी लोग इस दिन साथ मिलकर बहुत मजे भी कर सकते है।