डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) क्या होता है इन हिंदी
दरअसल आपको बता दूं कि अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं और ऐसी हो पर्सन है तो आपने कभी ना कभी डोमेन का नाम तो सुना ही होगा अगर आपने डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) का नाम नहीं सुना है तो आज खाई आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि डोमेन अथॉरिटी को कैसे बढ़ाया जाता है और वेबसाइट की रैंकिंग में इसका क्या योगदान आता है इसकी हम पूरी जानकारी नीचे डिटेल डिटेल समझने वाले हैं साथ ही साथ ही समझेंगे कि डोमेन अथॉरिटी कैसे चेक करें।
दरअसल आपको बता दूं कि वर्तमान समय में पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका ऑनलाइन है जी हां आप ब्लॉकिंग करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए आपको बहुत तरह के नॉलेज की जरूरत होती है जिसमें से एक डोमेन अथॉरिटी है यह किसी भी वेबसाइट को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका अदा करती है जी हां जिस वेबसाइट के डोमेन अथॉरिटी अधिक होती है उसकी रैंक करने की क्षमता बहुत अधिक होता है और जिसकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कम होती है।
उसके रैंक करने की क्षमता बहुत कम हो जाती है इसलिए डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है डोमेन अथॉरिटी और भेजो तो रोटी के बारे में गूगल किसी प्रकार के मैट्रिक्स को नहीं बताया है लेकिन बड़े-बड़े ऐसी एक्सपर्ट का मानना है कि वेबसाइट की रैंकिंग में डोमेन अथॉरिटी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है चलिए बिना समझ आया कि यह समझते हैं आखिर डोमेन अथॉरिटी है क्या और यह किस तरह वेबसाइट के रैंकिंग में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) क्या है?
डोमेन अथॉरिटी एक ऐसी मैट्रिक्स है जो किसी वेबसाइट के सर्च इंजन के नजरिए से क्या वैल्यू है इस बात की जानकारी देती हैं अगर हम दोनों अथॉरिटी का साधारण सा मतलब समझते हैं तो यह सर्च इंजन में वेबसाइट की रेपुटेशन के बारे में जानकारी देता है यानी कि किसी भी वेबसाइट की गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन के नजरों में क्या रेपुटेशन है।
इसकी गणना डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) के द्वारा ही की जाती है डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) माप लोगरिथमिक स्केल पर की जाती है जानकारी के लिए बता दूं कि लोगरिथमिक स्केल एक ऐसा स्केल होता है जिसमें मेहनत के हिसाब से अंक प्राप्त किया जाता है साधारण से शब्दों में कहे तो अधिक अंक प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।
और कम अंक प्राप्त करने के लिए आपको कम मेहनत की आवश्यकता होती है जिस तरह आप स्कूल या कॉलेज में टॉप करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है उसी तरह अगर आपका मेहनत करते हैं तो आपका रैंक नीचे होता है इसी तरह लोगरिथमिक स्केल काम करता है।
डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) को किसने बनाया
जानकारी के लिए बता दूं कि हमने यह तो समझ लिया कि डोमेन अथॉरिटी है क्या अब यह जानना जरूरी है कि इसका शुरुआत कब हुआ था यानी कि इसे किसने बनाया था क्योंकि इसका गूगल से कोई तालमेल नहीं है गूगल ने अपने 200 रैंकिंग फैक्टर में डोमेन अथॉरिटी में कुछ भी नहीं बातचीत की है।
तो अब चलिए समझते हैं आखिर डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) मैट्रिस को किसने बनाया था दरअसल आपको बता दूं कि डोमेन अथॉरिटी को इंटरनेट में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक मौज के द्वारा बनाया गया है साथ ही मौज स्पैम स्कोर नाम के मैट्रिक्स को भी बनाया है हाल ही में 2019 में मौज ने डोमेन अथॉरिटी का नया अपडेट बनाया जिसे डोमेन अथॉरिटी 2.0 का नाम दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल को यह पता नहीं है आखिरी डोमेन अथॉरिटी क्या है लेकिन वेबसाइट को रैंक करवाने में डोमेन अथॉरिटी का बहुत बड़ा योगदान होता है मौज के एल्गोरिथम में 40 फैक्टर है जिसके आधार पर वह किसी भी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी की गणना करता है यह सारे फैक्टर लिंक प्रोफाइल से रिलेटेड है।
डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) को कैसे बढ़ाएं
दरअसल आपको बता दूं कि मौज ने डोमेन अथॉरिटी देने के लिए 40 फैक्टर बताए थे जो कि मौज को ही पता है लेकिन जिनमें से कुछ मुख्य फैक्टर निम्नलिखित है जिसके द्वारा आप अपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं।
#1- Backlink बनाना
दरअसल आपको बता दूं कि डोमेन अथॉरिटी का सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर लिंक प्रोफाइल है आप बैकलिंक्स जितनी हाई अथॉरिटी वेबसाइट से लेंगे उतना ही डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) आपका बढ़ेगा बैंक लिंक बनाने के लिए आप कुछ निम्न दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं
- Backlink हमेशा ऐसी वेबसाइट से बनाना चाहिए जिसका DA पहले से ही अच्छा हो.
- Spam Website पर बैकलिंक बनाने से बचें.
- अपनी Niche के Relevant वेबसाइट से ही बैकलिंक बनायें.
- Quality of Backlink पर ध्यान दें न कि Quantity of Backlink पर.
#2- Internal Linkin करना
अब आपके मन में सवाल उठता होगा कि इंटरनल लिंकिंग होता क्या है कि जानकारी के लिए बता दूं कि इंटरनल लिंकिंग जब किसी पोस्ट में किसी दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड किया जाता है तो उसे इंटरनल लिंकिंग कहते हैं जानकारी के लिए बता दूं कि इंटरनल लिंकिंग एश्योर के लिए बहुत अच्छा होता है।
क्योंकि यह लिंक जूस पास करता है और साथ ही साथ इंटरनल लिंक होने के कारण लोग आपके साइट पर काफी देर तक एक्टिव रहते हैं जिससे वेबसाइट का बाउंस रेट भी कम होता है और डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) के इनक्रीस होने की संभावना बढ़ जाती है।
#3- हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना
जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आपकी कॉन्टेंट अच्छी और कुछ यूनिक होती है तो आपका पेज गूगल रैंक में फर्स्ट नंबर पर आने का चांस रहता है जिससे आपके वेबसाइट की एसीआरपी पड़ने की संभावना होती है।
जानकारी के लिए बता दूं कि आपको पता ही होगा कि गूगल कहता है अच्छी और साफ सुथरा कंटेंट लिखना है अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो इसकी डोमेन अथॉरिटी में भी सुधार होगा इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग में हाई वैल्यू कॉन्टेंट लिखना चाहिए।
#4- वेबसाइट की स्पीड
दरअसल आपको बता दूं कि वर्तमान समय में वेबसाइट की स्पीड रैंकिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यूजर उसी वेबसाइट पर जाना पसंद करते हैं जिस वेबसाइट मेवे आसानी से प्रवेश कर सकते हैं अगर जिसमें प्रवेश करने की स्पीड ही कम हो उसमें आखिर लोग क्यों जाएगा इसलिए अपने वेबसाइट की स्पीड को मेंटेन करके रखे।
#5- वेबसाइट को रेगुलर अपडेट करना
आपको अपनी वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट करना चाहिए जिससे आपके डोमेन अथॉरिटी(Domain Authority) के स्कूल में भी वृद्धि होगा और साथ ही साथ आपके वेबसाइट की रैंकिंग भी इंप्रूवमेंट होगी इसलिए अपने वेबसाइट को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए और नए-नए कांटेक्ट नियमित रूप से डालना चाहिए।
1 thought on “Domain Authority Kya Hai | डोमेन अथॉरिटी क्या है? जानिए पूरी जानकारी 2023”