Chat GPT 2023 क्या है | जाने Chat GPT कैसे काम करता है, और इसका नुकसान

Chat GPT क्या है | जाने Chat GPT कैसे काम करता है

Chat GPT: प्रिय दोस्तों, आप सभी जानते है की आज कल इंटरनेट की दुनिया में chatGPT का नाम बहुत सुनने में आ रहा है | ChatGPT के बारे में कुछ सही और कुछ गलत तथ्य लोगो के सामने आ रहे है| ऐसा सुनने में आ रहा है की chatGPT लोगो के कार्यो को आसान कर रहा है, और साथ ही कुछ ऐसी बाते भी सामने आ रही है की इंटरनेट से कमाई करने वाले लोगो की इनकम पर इसका गहरा प्रभाव पढ़ सकता है|

इसलिए आज इस लेख में हमने chatGPT के बारे में बताया है, की वो होता क्या है? और कैसे काम करता है साथ ही इसका नुकसान और इसकी विशेषताएं क्या है| chatGPT App कई लोगो के जीवन में बदलाव आने वाला है, इंटरनेट की दुनिया में इसका क्या प्रभाव पढ़ने वाला है हम इन सब को विस्तारपूर्वक जानेंगे|

Read Also: Khatrimaza movie downloader website and Know its illegal or not

चैट जीपीटी क्या है ? What is Chat GPT

ChatGPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बॉट है, जिसका पूरा नाम चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है। यह पूर्ण रूप से AI सिस्टम पर काम करता है |

Chat GPT 2023 क्या है | जाने Chat GPT कैसे काम करता है, और इसका नुकसान

इसका काम यह है की यदि आप कोई प्रश्न लिखते हो तो यह तुरंत उसका उत्तर निकाल कर देगा | आपका काम आसान कर देगा और आपको किसी दूसरी वेबसाइट का सहारा नहीं लेना पड़ेगा | और इसके अलावा आप पूछे गए प्रश्न उत्तर को बार-बार रीजेनरेट कर के संतोषजनक उत्तर प्राप्त कर सकते है |

चैट जीपीटी का इतिहास | History of Chat GPT

हमने ऊपर आपको बताया की chatGPT क्या है? और अब जानेंगे इसके इतिहास के बारे में, जैसा की आप जानते है की chatGPT AI यानी (Artificial Intelligence) सिस्टम पर काम करता है| जिसकी शुरुआत Sam Altman और Elon Musk के द्वारा 2015 में की गयी थी, chatGPT की शुरुआत होने के बाद यह अपना प्रभाव पूर्ण काम न करने के वजह से यह प्रोजेक्ट लाभप्रद नहीं हुआ।

उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा chatGPT में निवेश करा और इसके सीसैटेम पर काम करके उन्होंने अपना प्रोटोटाइप लांच किया | और यह 30 नवंबर को लांच किया गया था, प्रोटोटाइप लांच होने यूजर काफी संख्या में बढ़ रहे है | और साथ ही ऐसा माना जा रहा है की यह गूगल के AI सिस्टम को काफी टक्कर देने वाला है | चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है, जहां आप अपने जीमेल आईडी से साइन अप करके लॉगइन कर सकते हैं।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है, और कैसे इस्तेमाल करे | How Chat GPT works and how to use it

chatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर मिंटो में खोजकर उपलब्ध करा देगा| फ़िलहाल तो अभी इसका प्रोटोटाइप ही लांच किया गया है, जो सिर्फ अंग्रेजी भाषा में काम करता है, जिस तरीके से अभी chatGPT पर यूजर की संख्या बढ़ रही है उस हिसाब से ऐसा लगता है की chatGPT आने वाले समय में अन्य भाषाओ पर काम करेगा | इस App में आपको यह भी ऑप्शन मिलता है, की इसके द्वारा बताए गए प्रश्नो से संतुष्ट हैं या नहीं है |

chat GPT को इस्तेमाल कैसे करते है? Chat GPT का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से कर सकता है| chatGPT का यूज़ आप अपने email id या Microsoft id के जरिये sign up कर सकते है | sign up करने के बाद कुछ प्रक्रियाओं को सेलेक्ट कर आप इसको शुरू कर सकते है| इसका इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में किया जा सकता है| नीचे दिए गए स्टेप्स को देखे की कैसे यूज़ करना है:-

जो भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल करना चाहता है, सबसे पहले उसे अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन करना होगा, और उसके बाद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है।

ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद Chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करना है।

फिर वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद साइन अप करे |

उसके बाद अपनी ईमेल आईडी अथवा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट दर्ज करे |

फिर अपने मोबाइल में जिस जीमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं वह आपको दिखाई देगी, और उस नाम के ऊपर क्लिक करें।

फिर वहा दिखाए गए बॉक्स में अपना नाम, ईमेल आदि जानकारी दर्ज करे | और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।

अंत में, फोन नंबर का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर बन जायेगा, फिर आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Chat GPT से होने वाले नुकसान 

इंटरनेट की दुनिया से अपना घर चलाने वाले यूजर्स के लिए चैट जीपीटी के आ जाने से उन पर काफी प्रभाव पढ़ सकता है, उनकी इनकम बहुत नुकसान हो सकता है |

Chat GPT (AI) के आ जाने से कुछ लोग अब वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा नहीं लेंगे, जिसके कारण वेबसाइट या ब्लॉक से होने वाले इनकम पर काफी प्रभाव पड़ेगा।

चैट जीपीटी को अभी फिलहाल सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध कराया गया है लेकिन आने वाले समय में हो सकता है कि यह दुनिया के प्रयोग होने वाले सभी भाषाओं में उपलब्ध कराया जाए।

हमने बताया था की यह एक auto-generated आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है तो ऐसी बहुत सारी संभावनाएं हैं कि यह यूजर्स के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को सही तरीके से जवाब देने में असक्षम भी साबित हो।

अभी के लिए आप चैट जीपीटी सिस्टम पर कुछ सीमित प्रश्नों को ही पूछ सकते हैं।

यह भी हो सकता है की आने वाले समय में इसको प्रयोग करने के लिए आपको कुछ निर्धारित शुल्क को भी अदा करना पड़े। अभी आप इसे मुफ्त में sign up कर सकते है |

सोर्सेस लिमिटेड होने के वजह ऐसा भी हो सकता है कि यह आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के जवाब ना दे सके।

FAQ (Frequently Asked Question):

प्रश्न 1 ChatGPT का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: ChatGPT की फुल फॉर्म है, चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer).

प्रश्न 2 Chat GPT क्या है?
उत्तर: ChatGPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बॉट है जो कि सर्च इंजन की तरह काम करता है। यह यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब ऑटो जनरेट करेगा और पल भर में उन्हें तैयार कराएगा।

प्रश्न 3 क्या चैट जीपीटी से जॉब में नुकसान पड़ सकता है?
उत्तर: अभी इसका प्रोटोटाइप ही लॉन्च किया गया है, जिस पर यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। अतः अभी कहा नहीं जा सकता है कि यह जॉब्स को कैसे प्रभावित करेगा।

प्रश्न 4 चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ था?
उत्तर: 30 नवम्बर 2022

Read more about Chat GPT benefits with other sources  

1 thought on “Chat GPT 2023 क्या है | जाने Chat GPT कैसे काम करता है, और इसका नुकसान”

Leave a Comment