Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune | ब्लॉगिंग के लिए Best Niche कैसे चुने 2023 में

ब्लॉगिंग के लिए टॉपिक को कैसे चुने | Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune

Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune: दरअसल आपको बता दूं कि ब्लॉगिंग अभी के समय में पैसा कमाने के लिए सबसे बड़ा और बेहतरीन जरिया है जी हां जानकारी के लिए बता दूं कि वर्तमान समय में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन पैसा कमाने के लिए किस तरह के कामों को करना चाहिए इसके बारे में सभी लोगों को जानकारी नहीं रहती है लेकिन आज के इस लेख में हम पैसा कमाने के बारे में भी समझने वाले हैं

तो जानकारी के लिए बता दूं कि पैसा कमाने के लिए गूगल अभी के समय में काफी बेहतरीन प्लेटफार्म है जिस पर आप ब्लॉगिंग करके काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं हालांकि ब्लॉगिंग करने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होगी क्योंकि अभी के समय में गूगल पर काफी ज्यादा ब्लॉगिंग वेबसाइट बन चुका है अगर आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक नीच सिलेक्ट करना होगा

कि आप किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं क्योंकि बिना टॉपिक और बिना किसी नॉलेज के आप ब्लॉक नहीं कर पाएंगे इसीलिए सबसे पहले आपको किस चीज में इंटरेस्ट है उस चीज से रिलेटेड टॉपिक को सेलेक्ट करें अगर आप टॉपिक नहीं सिलेक्ट कर पा रहे हैं तो इसलिए को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें

इसमें हम ब्लॉकिंग के लिए नीच कैसे चुने इसके बारे में डिटेल बाय डिटेल समझने वाले हैं अगर आप ब्लॉगिंग के लिए नीच ढूंढना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े जाने का आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाला है अब चलिए बिना समझ आया कि यह समझते हैं कि ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट नीच जाने की टॉपिक कैसे चुनें

Blog Niche क्या है? | Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune

दरअसल आपको बता दूं कि ब्लॉग नीच एक ऐसा शब्द है जिससे हम किसी ब्लॉगिंग के लिए जब किसी खास विषय पर ब्लॉकिंग करते हैं या आर्टिकल लिखते हैं तो उसे नीच ब्लॉक कहते हैं अभी के समय में काफी किया जा रहा है उसके लिए सभी लोगों को एक टॉपिक सेलेक्ट करना होता है कि आखिर वह किस टॉपिक रिलेटेड करना चाहते हैं उस टॉपिक को ही नीच कहा जाता है

नीच ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए | Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune

जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे ब्लॉगिंग करना ही काफी बेहतरीन साबित होगा क्योंकि नीच बोल के क्या-क्या फायदे हैं उसके बारे में आप नीचे दिए गए स्टेप को पढ़कर आसानी से समझ सकते हैं-

  • Niche Blogging करने से Visitors की नजर में आप उस particulars Niche Blog के Expert बन जायेंगे।
  • आपके Blog website पर Visitors ज्यादा समय देंगे। जिसकी वजह से आपका Blog Google में Rank करेगा। और आपकी Income अच्छी होगी।
  • यदि आप उस Niche पर अच्छा लिखते है तो Visitors आपके ब्लॉग की Mouth Publicity करेंगे।
  • एक ही Niche का Expert होने की वजह से आप उस Niche Blog से Related Product की Affiliate Marketing कर सकते है।
  • आपके Niche से Related कंपनियों के लिए Sponsor Post भी आसानी से लिख सकते है।
  • आप अपने Niche से Related eBook बनाकर ऑनलाइन Sale कर सकते है। जिसमे आप कुछ Advance Label Tips और अपना Experience शेयर कर सकते है।
  • एक ही Niche पर Blogging करने से आप एक सफल Blogger बन सकते है।
  • आप जिस भी Niche पर लिख रहें है उसकी Video बनाकर YouTube Channel पर शेयर कर सकते है। और पैसे कमा सकते है।

कौन से ब्लॉग नीच पर लिखने से सीपीसी ज्यादा मिलेगा | Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune

दरअसल आपको बता दूं कि अब हम समझने वाले हैं कि आखिर किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करें जिससे कि हमारा सीपीसी काफी ज्यादा बढ़ सके अब आप सोच रहे होंगे कि सीपीसी क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दूं कि सीपीसी का मतलब कॉस्ट पर प्राइस होता है जिसको गूगल के द्वारा दिया जाता है पढ़ते एडवर्टाइज का सीपीसी अलग होता है यहां टॉप टेन हाई सीपीसी ब्लॉग टॉपिक बता रहा हूं जिस पर ब्लॉकिंग करके एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

Read Also

टॉप 10 सीपीसी ब्लॉग नीच | Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune

  • Insurance
  • Loan
  • Attorney
  • Gas/Electricity
  • Lawyer
  • Credit
  • Conference Call
  • Mortgage
  • Donate
  • Degree

ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट नीच कैसे चुने | Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune

दरअसल आपको बता दूं कि ब्लॉगिंग के लिए सबसे कठिन चीज क्या होता है कि लोग ब्लॉगिंग के लिए टॉपिक नहीं सुन पाते हैं क्योंकि कंफ्यूज कर जाते हैं कि आखिर किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग किया जाए क्योंकि कई सारे वीडियो में यह बता दिया जाता है कि ब्लॉगिंग करने के लिए लोग कंपटीशन कीबोर्ड को चुना आवश्यक होता है जिसके कारण लोग बोखला जाते हैं

तो जानकारी के लिए बता दूं कि ब्लॉगिंग सेलेक्ट करना पूरी तरह आप पर ही निर्भर करता है लेकिन फिर भी हम यह बात करेंगे कि आखिर ब्लॉगिंग के लिए किस टॉपिक पर ब्लॉक करना चाहिए वैसे अगर आप जिस टॉपिक से इंटरेस्ट रखते हैं उस टॉपिक पर ब्लॉगिंग करना काफी बेहतरीन साबित होगा अब समझते हैं कुछ ऐप के माध्यम से जिन्हें अगर आप फॉलो करेंगे तो ब्लॉगिंग नीच चुनने में सहायता मिल सकेगा।

#1- knowledge

ब्लॉग शुरू करने के लिए आप जिस Niche को Select कर रहे है । उसके बारे में पूरी Knowledge होनी चाहिए । यदि आपको उस Topic पर अच्छी जानकारी है तो आप Readers को अच्छे से Explain कर पाएंगे । और Readers के सभी सवालो का जवाब भी आपके पास होगा

आप Blog के लिए उसी Niche को चुने जिस पर कम से कम 30-35 आर्टिकल आसानी से लिख सकते है । और समय समय पर अपने Readers को नयी जानकारियां Share कर सकते हो।

#2- interest & passion

आप हमेशा उसी Niche का चयन करें जिसमे आपको मजा आता हो और आप उस में कभो बोरियत महसूस नहीं करते हो। यदि आपके Interest और Passion के हिसाब से Niche को नहीं चुनेंगे तो आप कभी भी ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो सकते है।

बहुत बार ऐसा होता है की हम High CPC वाले Niche को चुन लेते है क्योकि इससे हमारी Income अच्छी होगी लेकिन हमारा Interest उस विषय में ना के बराबर होता है  ऐसे में हम उस विषय में ज्यादा जानकारियां Readers को नहीं दे पाते है और बिना पैसे कमाए ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है।

#3- Analyze The Competition

किसी भी Niche को Select करने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए की उस Niche पर Traffic और Competition कितना है। और हमारे सफल होने के कितने प्रतिशत सम्भावना है।

इसके अलावा इस Niche पर आपका Competitor कौन है। एक बार जब अपना Competitor की सभी जानकारियां निकल लेंगे तो आपको Content लिखने में उतनी ही आसानी होगी । और आप अपने Readers को एक Valuable Content दे सकते है।

Read More

1 thought on “Blogging Ke Liye Best Niche Kaise Chune | ब्लॉगिंग के लिए Best Niche कैसे चुने 2023 में”

Leave a Comment