50+ मजेदार हिंदी पहेलियाँ | 50+ Paheliyan in Hindi with Answer

50+ मजेदार हिंदी पहेलियाँ | 50+ Paheliyan in Hindi

Paheliyan in Hindi:- हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस लेख में आज के इस लेख में हम जानेंगे 50+ मजेदार हिंदी पहेलियाँ (Paheliyan in Hindi) जिनको पढ़ कर आपका दिमाग तेज हो जायगा, हम आपसे पहेलियाँ पूछेंगे घबराओ नहीं हम उस पहेली के निचे ही आपको उसका उत्तर भी देंगे जिससे आपको उसका उत्तर भी पता लग सके।

पहेलियाँ मनोरंजन का भी एक बेहतरीन साधन है इसलिए इन पहेलियों को आप खाली समय में अपने परिवार या दोस्तों के साथ मनोरंजन करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए अब कुछ मजेदार पहेली पढ़ते हैं।

Paheliyan in Hindi with Answer

सोमवार का दिन था और चोर के पीछे पुलिश वाले लगे थे और पुलिस की गाड़ी में लाइट नहीं थी तो आप बताव की पुलिस चोर की गाड़ी का नंबर कैसे नोट करे गी?

उत्तर :- सोमवार का दिन था ना कि रात समझ गय ना.

एसी चीज क्या है जो आदमी जिन्दगी में एक बार डालता है और औरत रोज डालती है ?

उत्तर : – “सिंदूर” आदमी सादी के वक्त एक बार सिंदूर डालता है जबकि महिला रोजाना मांग में सिंदूर डाली है.

एसी शहर का नाम बताव जो खाया भी जाता है ?

उत्तर : – “शिमला” शिमला शहर भी है और शिमला मिर्च भी होती है जो खाई जाती है.

एसी कोंसी जगह है जहा पर 50 आदमी जाते है और 51 आते है ?

उत्तर : – “बारात” जी मित्रो सादी में अगर 50 बराती जाते है तो साथ में दुल्हन आती है तो हुवे न 51 आदमी.

एसी कोंसी जगह है जहा पर 51 आदमी जाते है और 50 आते है ?

उत्तर : – समसान घाट

ऐसी कोनसी चीज है जो कितनी भी चले मगर वो कभी थकती नहीं है?

उत्तर : – “जीभ” जी मित्रो हम कितना भी बोल ले जीभ कभी नहीं थकती खासकर ओरतो की.

वो कोन है जो कितने भी बूढ़े हो जाये लेकिन रहते जवान है।

उत्तर : – “देश के सैनिक” जी दोस्तों जो फोज में नोकरी करता है उसे लोग हमेसा जवान ही कह कर बुलाते है.

तन है बड़ा गांठ गठीला लगता है बड़ा रस रसीला।

उत्तर : – गन्ना

तीन पैर की तितली नाहा धो कर निकली?

उत्तर : – समोसा

छोटी सी डिबिया डब – डब करें थाने में जाकर खबर करें?

उत्तर : – चिठ्ठी

गुम – गुम की घागरी गली – गली में रस बताते हो तो बता दे नहीं तो डंडे लगेंगे 10?

उत्तर : – “जलेबी” जी मित्रो जलेबी गोल गोल होती है और रस की भरी होती है.

कॉलर का खेत कची घनी मतीरा एक?

उत्तर : – रात का आसमान

तू चल में आया?

उत्तर : – दरवाजा

एक गड़े में एक गाय ब्याई दूर खड़े को मरण न आई।

उत्तर : – भिर्ड [ततैया] लड़ने वाली समझे

ऐसा कौन सा फल है जिसमें लड़की का नाम आता है?

उत्तर : – सीताफल

ऐसे जानवर का नाम बताओ जिसके पास 32 दिमाग होते हैं?

उत्तर : – लीच

दुनिया के सबसे भारी सांप का नाम बताओ।

उत्तर : – एनाकोंडा

सिर पर पत्थर मुंह में उंगली बिना पैरों के मारू कुंडली।

उत्तर : – अंगूठी (Ring)

Also Read:- GTA 5 Game Kaise Download Kare

ऐसी कौन सी चीज है जो धोने के बाद गन्दी हो जाते हैं?

उत्तर : – पानी

इसके आगे जी जिनके पीछे जी नहीं बताओ गे तो पड़ेंगे डंडे जी बताव इस का मतलब।

उत्तर : – जीजाजी

तारो के साथ आता है तारो के साथ जाता है, जिस की बुधि कमजोर हो वो किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर – “उल्लू” उल्लू रात में जगता है और जिसका दिमाग कमजोर होता है उसे उल्लू ही कहते है ना.

एसा जॉब है जिस को ज्यादा तर लोग नहीं करना चाहते है?

उत्तर – जलाद की जॉब

एसी चीज का नाम बताव जिस की परछाई नहीं होती ?

उत्तर – सड़क

एसी कोंसी चीज है जो मात्र बोलने से टूट जाती है?

उत्तर – दिल

एसा सवाल कोनसा है जिस का उत्तर बदलता रहता है ?

उत्तर – अभी टाइम क्या हुवा है.

लिखता हु पर पेन नहीं, चलता हु गाड़ी नहीं टिक टिक करता हु पर धड़ी नहीं, सोचो में कोन हु?

उत्तर – Typewriter

एसी चीज का नाम बताव जो रोशनी होने पर बनती है, अँधेरा होने पर खत्म हो जाती है?

उत्तर – परछाई

मनुष्य की कोंसी चीज हमेसा बढती रहती है ?

उत्तर – उम्र

वो चीज क्या है जो बाए हाथ से पकड़ सकते हो, लेकिन दाये हाथ से नहीं पकड़ सकते हो?

उत्तर – दाया हाथ

इसी चीज का नाम बताव जो एक जगह से दुरी जगह जाती है लेकिन अपनी जगह से नहीं हिलती है.

उत्तर – सड़क

लाल डिब्बे में है पीले खाने, खानों में मोती के दाने?

उत्तर – अनार

धन दोलत से बड़ी है ये, सब चोजो से ऊपर है ये, जो पाये महान बन जाये, बिन पाये मुर्ख बन जाये?

उत्तर – विद्या

Read More:- Paheliyan in Hindi

Leave a Comment